Policewala
Home Policewala सूची पर मंथन को लेकर बैठक के दौरान कैंडी क्रश खेलते सीएम बघेल की फ़ोटो हुई वायरल
Policewala

सूची पर मंथन को लेकर बैठक के दौरान कैंडी क्रश खेलते सीएम बघेल की फ़ोटो हुई वायरल

सीएम भूपेश ने कहा – कैंडी क्रश मेरा फेवरेट, अभी 4400 लेवल पर, रमन सिंह ने ली चुटकी, बोले- 17 नवंबर के बाद फुल टाइम यहीं करना है

रायपुर

छत्तीसगढ़ में वोटिंग का काउंटडाउन स्टार्ट हो गया है। वोटिंग में कुछ ही दिन शेष हैं। छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होने हैं। नवंबर की 7 और 17 तारीख इसके लिए तय की गई है। हालांकि कांग्रेस ने अभी तक उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। कहा जा रहा है कि नवरात्रि के पहले दिन सूची की घोषणा की जा सकती है। सूची पर मंथन को लेकर रायपुर के कांग्रेस भवन बैठक थी। इस बैठक के दौरान जब सीएम बघेल मोबाइल में कैंडी क्रश गेम खेल रहे थे, तभी किसी ने चुपचाप उनका फोटो खींच लिया। ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस फोटो में राज्य के चुनिंदा कांग्रेस नेता बैठे हैं। इसमें चुनाव प्रभारी कुमारी शैलजा और उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव भी बैठे हैं।

भाजपा ने चुटकी ली

CANDY CRUSH गेम खेलते हुए फोटो को लेकर भाजपा ने सीएम बघेल को लेकर चुटकी ली है। भाजपा प्रवक्ता अमित मालवीय ने लिखा, भूपेश जी भी निश्चिंत हैं, उन्हें पता है कितनी भी माथापच्ची कर लें सरकार तो आनी नहीं है। शायद इसीलिए कांग्रेस के प्रत्याशी चयन से संबंधित बैठक में ध्यान देने के बजाय उन्होंने CANDY CRUSH खेलना उचित समझा।”
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने भी इस फोटो को पोस्ट करते हुए लिखा कि मैं अपन Candy Crush “सगा” संग पिट्टुल-भौंरा खेलत रेहेंव :मुखिया जी. वो “सगा” नहीं Candy Crush “SAGA’ है भूपेश जी, अगले 5 साल पाटन में ये ही खेलना है “तैयार रहिए”।

मैं गेड़ी भी चढूंगा, गिल्ली-डंडा भी खेलूंगा : भूपेश

जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ऑफिशियल ‘X’ अकाउंट पर अपनी कैंडी क्रश खेलते फोटो ट्वीट की. इस ट्वीट के साथ उन्होंने भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने लिखा, ”पहले भाजपा को ऐतराज था कि मैं गेड़ी क्यों चढ़ता हूं, भौंरा क्यों चलाता हूं, गिल्ली डंडा क्यों खेलता हूं, प्रदेश में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक क्यों हो रहे हैं? कल एक बैठक से पहले फोटो मिल गई जिसमें मैं कैंडी क्रश खेल रहा हूं. अब भाजपा को उस पर ऐतराज है। दरअसल उनको मेरे होने पर ही ऐतराज है. पर यह तो छत्तीसगढ़ के लोग हैं जो तय करते हैं कि कौन रहेगा और कौन नहीं रहेगा। मैं गेड़ी भी चढूंगा, गिल्ली डंडा भी खेलूंगा। कैंडी क्रश भी मेरा फेवरेट है। ठीक ठाक लेवल पार कर लिया हूं, वो भी जारी रहेगा। 4400 लेवल पर हूं। बाकि छत्तीसगढ़ को पता है कि किसे आशीर्वाद देना है। ‘

अब आपको फुल टाइम यही कैंडी क्रश खेलना है :रमन

सीएम बघेल की ट्वीट के बाद पूर्व सीएम रमन ने भी ट्वीट कर कहा- भूपेश जी 5 साल से आप छत्तीसगढ़ के साथ “खेल” ही तो रहे हैं। कभी लैंड स्केम गेम कभी कोल स्केम गेम कभी सेंड स्केम गेम कभी लिकर स्केम गेम अब आचार संहिता लगी है, तो स्कैम गेम तो खेल नहीं सकते तो कैंडी क्रश ही खेल रहे हैं। गजब है, 5 साल में आप कैंडी क्रश की 4400 लेवल पर हैं, और आपकी सरकार 420 लेवल पर। वैसे चिंता मत कीजिए, 17 नवंबर के बाद आपको फुल टाइम यही करना है।
मयंक श्रीवास्तव, रायपुर, छत्तीसगढ़

 

 

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Related Articles

खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी

चंदेरी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई चंदेरी द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जयंती के...

इंदौर के धोबी घाट पर धोबी समाज के लोगों की हुई बैठक हिंदूवादी भी हुए शामिल

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर के महापौर द्वारा धोबी घाट पर क़र्बला कमेटी...