जबलपुर मध्यप्रदेश
घंसौर तहसील मुख्यालय घंसौर अंतर्गत ग्राम पंचायत शिकारा का मामला
सचिव तोप सिंह नेताम पर ग्रामीणों ने फर्जी बिलों को लगाकर भुगतान करने के आरोप मढ़े हैं ,,तबसे ऐसा प्रतीत होता है कि ग्राम पंचायत शिकारा के सचिव तोप सिंह नेताम ने गायब होकर ग्रामीणों के काम न करने की कसम खा ली है।
बताया जाता है कि सचिव तोप सिंह नेताम लगभग महीनों से लापता हैं और उनका पता ठिकाना कोई नहीं बता पा रहा है इसी बीच ग्रामीणों द्वारा सचिव पर आरोप लगाते हुए जो शिकायतें की गई थी उस पर भी जनपद प्रशासन पर्दा डालते नजर आ रहा है। आपको बता दें कि सचिव तोप सिंह नेताम को जनपद पंचायत घंसौर की दो पंचायतों का प्रभार दिया गया है उनकी मुख्य पंचायत सुरजपुरा है जबकि उन्हें अतिरिक्त प्रभार के रूप में शिकारा में भी पदस्थ किया गया है जबकि जानकार सूत्रों की माने तो सचिव तोप सिंह नेताम महीनों से दोनों ग्राम पंचायतों से गायब हैं। जबकि शिकारा के ग्रामीण बताते हैं कि पिछले 26 जनवरी पर झंडा फहराने के बाद से ही सचिव लगातार ग्राम पंचायत से गायब हैं और उनका कोई पता नहीं है जिससे ग्रामीणों के ग्राम पंचायत से जुड़े कार्य नहीं हो पा रहे हैं।
इसी बीच ग्रामीणों ने जनपद पंचायत घंसौर में बैठे उच्चाधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि जनपद पंचायत में बैठे अधिकारी कर्मचारी लगातार ग्राम शिकारा के एक तथाकथित कांग्रेसी नेता के दबाब में काम करते हुए सचिव तोप सिंह नेताम को बचाने का प्रयास कर रहे हैं जबकि पिछले दिनों हुई शिकवा शिकायतों के बाद से ही यह
देखने में आया है कि जनपद पंचायत में बैठे उच्चाधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायत शिकारा के सचिव पर लगे आरोपों पर किसी भी प्रकार की जांच नहीं की जा रही है जिससे ग्रामीणों में जनपद प्रशासन के खिलाफ असंतोष पनप रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि शिकारा के कांग्रेस के नेता के दबाब में ही जनपद प्रशासन काम करते हुए
सचिव तोप सिंह नेताम के द्वारा किए गए भ्रष्टाचारों पर पर्दा डालने का काम कर रहा है ग्रामीणों ने जिला पंचायत सीईओ से उक्त मामले में ध्यान देते हुए जांच की मांग की है अब देखना होगा कि जनपद पंचायत घंसौर के अधिकारी कर्मचारियों की तरह जिला पंचायत के अधिकारियों द्वारा भी उक्त मामले में जांच कराई जाती है या ठंडे बस्ते में डाल दिया जावेगा
मो . 9754348086
रिपोर्टर- वीरेंद्र नाग
Leave a comment