छत्तीसगढ़रायपुर
सड़क मार्ग का इस्तेमाल सभी करते हैं , चाहे वे दिव्यांग ही क्यों ना हो और हम सभी को सड़क नियमों का ज्ञान होना चाहिए । इसी उद्देश्य के साथ आज दिनांक 27 सितम्बर 2024 को अर्पण दिव्यांग स्कूल, बजाज कॉलोनी , रायपुर में , सुरक्षित भव: फाउंडेशन एवं ट्रैफिक विभाग के एक्सपर्ट द्वारा ऐसे स्पेशल बच्चों को, जो ठीक से सुन नही सकते है उन्हें सड़क मार्ग इस्तेमाल करते वक्त सावधानियां के प्रति जागरूक किया गया ।
सुरक्षित भव: फाउंडेशन एवं रायपुर ट्रैफिक पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में बच्चों को सड़क मार्ग इस्तेमाल करने में सावधानियां एवं दो पहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट की अनिवार्यता व दिव्यांग व्यक्तियों के लाइसेंस बनवाने की महत्ता और प्रक्रिया को लेकर ट्रैफिक विभाग से आए ट्रैफिक गुरु टी के भोई एवम सहदेव वर्मा ने बच्चों के साथ वहां उपस्थित साइन लैंग्वेज की टीचर सीमा छाबड़ा की मदद से बच्चो को सड़क चिन्हो के बारे में जानकारी दी ।।
इसी कड़ी में सुरक्षित भव: फाउंडेशन के संस्थापक डॉ संदीप धूपड ने बच्चों एवं वहां उपस्थित अध्यापकों में ICE कार्ड यानी इन केस का इमरजेंसी कार्ड नि:शुल्क बांटा गया । इस कार्ड की महता बताते हुए उन्होंने यह बताया चूंकि कोई भी दुर्घटना बता कर नहीं होती और ऐसे समय में यह कार्ड किसी भी सड़क दुर्घटना के दौरान काफी उपयोगी साबित हो रहा है, जिससे कि दुर्घटना उपरांत यह कार्ड पर लिखे गए मोबाइल नंबर पर तत्काल सूचित कर घर वालों को बुलवाया जा सके ताकि उनका समय पर इलाज शुरू हो सके ।
कार्यक्रम के दौरान कुछ बच्चों द्वारा स्टेज में प्रस्तुति किए जाने पर संस्था ने उन बच्चों को सर्टिफिकेट देखकर प्रोत्साहन करते हुए उनका हौसला बढ़ाया । अंत में अर्पण दिव्यांग स्कूल प्रिंसिपल कमलेश शुक्ल ने सभी उपस्थित बच्चों को प्राप्त सड़को के ज्ञान का पालन करने एवं सुरक्षित रहने के लिए पुनः अपने साइन लैंग्वेज द्वारा जागरूक किया ।।
कार्यक्रम में शामिल हुए संस्था के मेंबर्स डॉ निधि अग्रवाल, हरिओम अग्रवाल, पल्लवी यादव, प्रदीप, पुरुषोत्तम. आदि उपस्थित रहे ।
जनता द्वारा सुरक्षित भव: फाउंडेशन की इस अभिनव पहल को बहुत सराहा जा रहा है।
( रायपुर ब्यूरो)
Leave a comment