ब्रजेश अग्निहोत्री के मार्गदर्शन एवं दिवाकर शर्मा के निर्देशन में बनी है फिल्म
शिवपुरी के स्थानीय कलाकारों ने किया है जीवंत परिचय
शिवपुरी _ ड्रामा डोज के बैनर तले शहर के जाने माने कलाकार एवं रंगमंच कर्मी ब्रजेश अग्निहोत्री के मार्गदर्शन एवं दिवाकर शर्मा के निर्देशन में बनी शॉर्ट फिल्म प्रताड़ना मिसयूज ऑफ सेक्शन 498 ए का प्रमोशन 15 अप्रैल शनिवार को शाम 5 बजे सिद्धेश्वर रोड स्थित होटल शिवम पैराडाइज पर किया जाएगा जिसमें बॉलीवुड कलाकार एवं केंद्रीय सेंसर बोर्ड के पूर्व सदस्य अमित भार्गव एवं सुप्रसिद्ध नाट्यकर्मी (निर्देशक व अभिनेत्री) गीतिका वेदिका ऑनलाइन माध्यम से उपस्थित रहेंगे। प्रीमियर के उपरांत शॉर्ट फिल्म को ड्रामा डोज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा।
शॉर्ट फिल्म प्रताड़ना के विषय में जानकारी देते हुए फिल्म के डायरेक्टर दिवाकर शर्मा ने बताया कि यह ड्रामा डोज की दूसरी फिल्म है। इससे पहले ड्रामा डोज के बैनर तले प्रदर्शित हुई शॉर्ट फिल्म वेदना को दर्शकों ने बहुत सराहा है। प्रताड़ना फिल्म दहेज एक्ट के सेक्शन 498 ए के दुरुपयोग की कहानी है जिसमें किस प्रकार पुरुषों को दहेज एक्ट के झूठे मुकदमे में पूरे परिवार सहित फंसाया जाता है, यह दिखाया गया है। इस फ़िल्म में शिवपुरी के वरिष्ठ कलाकार एवं रंगमंच कर्मी ब्रजेश अग्निहोत्री, विजय भार्गव, सोमा नामदेव, मृदुल शर्मा, भूमिका सगर, दीपक गर्ग, दीपेश शर्मा आदि ने जीवंत अभिनय कर शॉर्ट फिल्म को उत्कृष्ठ बनाने में अपना सौ प्रतिशत योगदान दिया है तथा सीमित संसाधनों के साथ, टीम वर्क के भाव से बनी यह शॉर्ट फिल्म निश्चित तौर से दर्शकों को पसंद आएगी। इस फ़िल्म का निर्देशन, पटकथा, संवाद तथा छायाकंन दिवाकर शर्मा के द्वारा किया गया है।
रिपोर्ट _ ध्रुव शर्मा शिवपुरी
Leave a comment