Policewala
Home Policewala सुनसान इलाको में चेन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाला शातिर चेन लुटेरा, पुलिस थाना कनाड़िया इंदौर की गिरफ्त में।
Policewala

सुनसान इलाको में चेन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाला शातिर चेन लुटेरा, पुलिस थाना कनाड़िया इंदौर की गिरफ्त में।

इंदौर मध्य प्रदेश
शेयर मार्केट में नुकसान होने पर आरोपी MBA छात्र करने लगा चेन लूट एवं चोरी।

बायपास से लगे सुनसान क्षेत्रो मे अकेली पैदल जा रही महिलाओ व बुजुर्गों को टारगेट कर देता था घटना को अंजाम ।।

आरोपी के कब्जे से तीन वारदातों में लूटे गये कुल 03 मंगलसूत्र व चोरी किया मोबाईल कीमती करीब 03 लाख रुपये का मश्रुका किया जप्त ।

इंदौर शहर में चोरी, नकबजी, लूट, डकैती जैसे अपराध घटित करने वाले असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर संतोष कुमार सिंह व अति. पुलिस आयुक्त अमित सिंह के द्वारा दिये गये हैं। जिसके तारतम्य में पुलिस उपायुक्त ज़ोन-02 अभिनय विश्वकर्मा द्वारा अति. पुलिस उपायुक्त ज़ोन-02 अमरेन्द्र सिंह एवं सहायक पुलिस आयुक्त खजराना कुन्दन मण्डलोई के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कनाडिया योगेन्द्र सिंह सिसौदिया को एक विस्तृत कार्ययोजना बना कार्यवाही के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उक्त अनुक्रम में थाना कनाडिया पुलिस ने लूट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं।

दिनांक 27/10/2024 को फरियादी ममता पति रमेश यादव निवासी सर्वसम्मपन्न नगर कनाडिया रोड इंदौर ने थाना कनाडिया पर रिपोर्ट किया कि दिनांक 27/10/2024 को शाम करीब 06 बजे पैदल अपने घर जा रही थी तो जुपिटर स्कूटी पर सवार एक अज्ञात व्यक्ति मेरे गले में पहना मंगलसुत्र छीनकर भाग गया। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना कनाडिया पर अपराध क्रमांक 494/24 धारा 309 (4) बी. एन. एस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। लूट की उक्त गंभीर अपराध, घटित करने वाले अज्ञात आरोपी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने एवं शीघ्र गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कनाडिया के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई। जांच के दौरान पता चला की उक्त अज्ञात व्यक्ति द्वारा अन्य थाना क्षेत्रो में भी घटना की जा चुकी है। प्रकरण के सतत अनुसंधान के दौरान तकनीकी एंव परम्परागत तरिको को अपनाया जाकर सी.सी.टी.व्ही फुटेज देखकर रूट मेप तैयार करने पर उक्त हुलिये का व्यक्ति वारदात कर एल.आई.जी. व एम.आई.जी के आस-पास बार बार सी.सी.टी.व्ही. फुटेज में देखा जा रहा था, उक्त व्यक्ति की धरपकड़ हेतु इस एरिया में लगातार इस हुलिये के व्यक्ति की तलाश हेतु एक टीम को पाबंद किया गया जो हर समय उक्त एरिया में मौजूद रहकर अपने मुखबीर तैयार करती रही। दिनांक 03.11.2024 को इस हुलिये के व्यक्ति के क्रिश्यन्ट एमीनेन्ट स्कूल के पीछे गार्डन के आस पास देखने पर घेराबंदी कर संदेही *महेश सिंह भाटी उम्र 31 साल निवासी न्याय नगर सुखलिया इंदौर स्थाई ग्राम खारपा तह. जीरापुर जिला राजन्मढ़ को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तथा फरियादीगणों से मौके पर पहचान कराने पर उक्त व्यक्ति द्वारा ही चेन लूट की वारदात की जाने की पुष्टी होने पर आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस रिमाण्ड लेकर आरोपी की निशादेही से थाना कनाडिया इंदौर के अप.क्र.494/2024 धारा 309 (4) बी एन एस. व अप.क्र.504/2024 धारा 304 बी एन एस, थाना एम आई जी के अप.क्र.584/2024 धारा 304(2) बी एन एस व थाना तिलकनगर क्षेत्र के साईनाथ कालोनी से चोरी मोबाईल बरामद कर जप्त किया गया।
आरोपी द्वारा चोरी की स्कूटी से उक्त वारदात की गई थी जो कि थाना राजेन्द्र नगर इंदौर के अप.क्र. 585/2024 धारा 303(2) बी. एन एस में जप्त की जा चुकी है।

इस प्रकार उक्त प्रकरणों में आरोपी से कुल 03 लूटे गये मंगलसूत्र/चेन व चोरी किया 01 मोवाईल फोन कुल किमती 3,00,000/ रुपये की विधिवत जप्त किये गए है। प्रकरण में विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं, तथा अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही हैं।

तरीक़ा वारदात :-गिरफ़्तार आरोपी सुनसान क्षेत्र में अकेले और बुजुर्ग महिलाओं को देख कर रेकी कर उनसे पता पूछने या अन्य बात का बहाना कर वारदात को अंजाम देता था ।

जप्त मशरूका:-आरोपी महेश से 3 सोने के मंगल सूत्र /चैन और एक मोबाइल कुल 3 लाख से अधिक का मशरूक़ा जप्त किया गया

सराहनीय कार्य :-उक्त सराहनीय कार्यवाही में थाना कनाडिया के थाना प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह सिसौदिया, उनि सचिन आर्य उनि सुरेन्द्र सिंह, प्रआर योगेश झोपे प्रआर अनिल झा, आर मनोज पटेल, आर. जंगजीत, आर अमित भदौरिया आर. रामभजन गुर्जर, आर सोनु गुर्जर की प्रमुख भूमिका रही ।

रिपोर्ट-अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

मेरे रक्त की चंद बूंदों से यदि किसी को जिंदगी मिलती है तो मेरा सौभाग्य होगा कि यह रक्तदान बार बार करुं

रचना शर्मा एसडीएम चंदेरी कलेक्टर सुभाष द्विवेदी के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी रचना...

गैंग 4141 के सरगना संजू सारंग ने अपने साथियों से तिलवारा में चलवाई थी गोली

  👉 गैंग के सरगना संजू सारंग सहित गैंग के 05 साथी...

1971 युद्ध के वीर योद्धा विंग कमांडर एमबी ओझा का निधन, विधायक पुरन्दर मिश्रा ने दी श्रद्धांजलि

रायपुर रायपुर निवासी, 1971 के युद्ध के नायकों में शामिल, विंग कमांडर...