Policewala
Home Policewala सुधा सोसायटी फ़ाउंडेशन ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस
Policewala

सुधा सोसायटी फ़ाउंडेशन ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस

छत्तीसगढ़ रायपुर

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस 1 अक्टूबर को सुधा सोसायटी फ़ाउंडेशन ने शहर के विभिन्न हिस्सों में वृद्धजनों का सम्मान किया । इसके लिये आयोजित एक समारोह में सोसायटी ने पुनाउ दास मानिकपुरी उम्र 90 वर्ष को हरित गोयल (सचिव एम्पेरिया सफायर ग्रीन सोसायटी) ने 31000/रुपये का चेक सौंपकर सम्मानित किया। पुनाउ दास अकेले हैं क्योंकि उनकी पत्नी का 20 दिन पहले निधन हो गया और वह बेघर हैं। उनका बेटा उनकी देखभाल नहीं करता है और उन्हें छोड़ दिया है। वह शराबी है इसलिए समाज ने उसके पिता का समर्थन करने का फैसला किया ताकि वो भिखारी न बनें और दूसरों पर निर्भर न रहें। क्षेत्र के लोग इतने दयालु हैं कि पंडरी के पास उसके रहने के लिए एक छोटे से कमरे की व्यवस्था भी समाज ने की है और अब उसके रहने की देखभाल भी की जा रही है।

 


इस अवसर पर सुधा सोसायटी फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष गोपाल दास भटनागर ने सफायर ग्रीन के सभी वृद्धजनों को अच्छे स्वास्थ्य और खुशी के लिए शुभकामनाएं देते हुए सफायर ग्रीन के सभी निवासियों को सहयोग के लिये आगे आने और सोसायटी के माध्यम से अच्छे काम के लिए वित्तीय सहायता देने के लिए तहे दिल से धन्यवाद व्यक्त किया।

 

Shankar lal Tamboli, social worker ( Age 84) n Sh.A vishwanath( Age 83) also honoured with certificate of appreciation and plant in pot by the society.

समारोह में शंकर लाल तंबोली उम्र 84 वर्ष और ए विश्वनाथ उम्र 83 वर्ष का समाज में उनके योगदान एवं मार्गदर्शन के लिये सोसायटी द्वारा सराहना पत्र और प्लांट देकर सम्मानित किया गया । बच्चों में अच्छे मूल्यों को विकसित करने के लिए कार्यक्रम में एम्पेरिया सोसायटी के कुछ बच्चों को भी शामिल किया गया।

 रायपुर ब्यूरो

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी

चंदेरी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई चंदेरी द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जयंती के...

इंदौर के धोबी घाट पर धोबी समाज के लोगों की हुई बैठक हिंदूवादी भी हुए शामिल

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर के महापौर द्वारा धोबी घाट पर क़र्बला कमेटी...