Policewala
Home Policewala सुधा सोसाइटी फाउंडेशन ने 76 वां गणतंत्र दिवस हर्षोत्साह के साथ मनाया।
Policewala

सुधा सोसाइटी फाउंडेशन ने 76 वां गणतंत्र दिवस हर्षोत्साह के साथ मनाया।

रायपुर 26 जनवरी 2025

सामाजिक संस्था सुधा सोसाइटी फाउंडेशन ने 76 वाँ गणतंत्र दिवस आमासिवनी स्थित अपने ओपन स्कूल में हर्षोत्साह से समाज के लोगों और बच्चों के साथ मनाया। आज के कार्यक्रम की मुख्य अतिथि छतीसगढ़ अग्रवाल समाज की महामंत्री सुनीता चौधरी और गेस्ट ऑफ़ आनर स्वर्ण भूमि की समाज सेविका सुनीता गर्ग थीं । संस्था के चेयरमैन गोपाल कृष्ण भटनागर ने समस्त राष्ट्र वासियों को 76वें गणतंत्र दिवस की अनंत शुभकामनाएं दीं और कहा राष्ट्र की उन्नति ही हमारी स्वयं की उन्नति भी है। किसी भी राष्ट्र का उत्थान उसके नागरिकों द्वारा राष्ट्र के प्रति निष्ठावान एवं कर्तव्यपरायणता की भावना में ही निहित है। यह राष्ट्रीय पर्व है । हमारा देश एक भारत श्रेष्ठ भारत की दिशा में अग्रसर हो रहा हैं । देश के भावी नागरिक देश का कल बदलने में सक्षम होंगे । बच्चों को संघर्ष करके उपलब्धि प्राप्त करनी है, रोग से और बुराइयों से लड़ना है । तभी वे अपने देश के बढ़िया नागरिक बनेंगे ।

                 

संस्था की अध्यक्ष दीप्ति गोयल ने बच्चों को देश भक्ति और देश सेवा के बारे में संदेश दे कर प्रगति करने में लिए प्रोत्साहित किया ।
आर के सूद ,संस्था के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने अपने सन्देश में कहा कि हमारे गणतंत्र दिवस की सफलता इसी में है कि हम सबके भीतर राष्ट्र प्रेम का भाव जन्म ले सके । हम सब को अपने बलिदानी शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि देनी चाहिए और उनके बलिदान से प्रेरणा लेनी चाहिए । बच्चे नए भारत की तकदीर हैं और राष्ट्र निर्माण में बहुत बड़ी भूमिका के बीज हैं।मुख्य अतिथि सुनीता चौधरी ने कहा आज के इस पावन दिवस* में माँ भारती की सेवा में सतत संलग्न वीर सैनिकों को प्रणाम करते हुए, माँ भारती की रक्षा में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले उन वीर सपूतों को बार – बार नमन जिन्होंने इस माँ भारती के वैभव को सदा सर्वदा ऊँचा और अमर बनाए रखा। आओ राष्ट्र हित में अपने – अपने निजी स्वार्थों की आहुतियां देते हुए इस गणतंत्र को सफल बनायें। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम ,देश भक्ति के गीत और छत्तीसगढ़ गढ़ की सांस्कृतिक पहचान और झांकी प्रस्तुत की ।अध्यक्ष ने अथितियों का स्वागत कॉफ़ी मग दे कर किया। सभी बच्चों को मिठाइयाँ एवम नए कपड़े वितरित किये गए । राष्ट्रगीत गा कर कार्यकरम का समापन किया गया।

( राजीव खरे ब्यूरो चीफ़ छत्तीसगढ़ )

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

पत्रकारिता की नई पीढ़ी को समाज आशाभरी नजरों से देख रहा है — प्रकाश हिंदुस्तानी

इंदौर मध्य प्रदेश मीडिया के प्रति लोगों की निष्ठा और विश्वास को...

वन स्टॉप सेंटर इंदौर ने नाबालिग को सकुशल परिवार के पास पहुंचाया

इंदौर मध्य प्रदेश माता पिता और किशोरी बालिकाओं के मध्य संवाद बेहद...

गांवों में पंहुच रहा है जिला महिला सशक्तिकरण केंद्र इंदौर का जागरूकता संवाद

इंदौर मध्य प्रदेश आज दिनांक 19/04/2025 को जिला कार्यक्रम अधिकारी रामनिवास बुधौलिया...