छत्तीसगढ़
रायपुर
विगत दिवस सुधा सोसाइटी फाउंडेशन ने शहर के आमासिवनी के सुधा ओपन स्कूल में आज़ादी के ७५ वें अमृत महोत्सव पर देशभक्ति की भावना का संचार करने हेतु जन जागरण कार्यक्रम किया गया । इस कार्यक्रम में निधि अग्रवाल निदेशक डीपीएस स्कूल धमतरी य अतिथि और महेंद्र बापना अध्यक्ष सफायर एम्पेरिया ग्रीन और सुजीत तुलस्यान सामाजिक कार्यकर्ता विशिष्ट अतिथि थे। डॉ. एमजी नायडू, डॉ. दीपाली साहू और सुधा होम्योपैथी क्लिनिक से प्राची उपाध्याय भी विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुईं। इस अवसर पर सुधा ओपन स्कूल के बच्चों ने स्वागत गीत के साथ देश भक्ति एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन भारती और ख़ुशी ने किया। नेहा भटनागर, अमित भटनागर एवं रत्ना बापना स्वयंसेवक भी कार्यक्रम में शामिल हुईं। अध्यक्ष सुधा सोसायटी फाउंडेशन जीके भटनागर ने सभा को संबोधित किया और सभी अतिथियों का स्वागत गमले में पौधे भेंट करके किया। कार्यक्रम के अंत में सोसायटी की ओर से सभी बच्चों को राष्ट्रीय ध्वज भेंट किया गया और जलपान कराया गया। निधि अग्रवाल ने सभा को संबोधित करते हुए सुधा सोसायटी की ओपन स्कूल अवधारणा व इन प्रयासों की सराहना की। सोसायटी द्वारा रायपुर छत्तीसगढ़ में रवीन्द्र नाथ टैगोर के जन्मदिन पर 9 मई 2023 को आमासिवनी में यह स्कूल खोला गया। डॉ. दीपाली साहू ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा।
( रायपुर ब्यूरो)
Leave a comment