Policewala
Home Policewala सुधा सोसाइटी ने किया जूनियर राज्य बैडमिंटन चैंपियन समायरा राजपूत का सम्मान ।
Policewala

सुधा सोसाइटी ने किया जूनियर राज्य बैडमिंटन चैंपियन समायरा राजपूत का सम्मान ।

छत्तीसगढ़
रायपुर

बैडमिंटन भारत में एक लोकप्रिय खेल है। इसका प्रबंधन भारतीय बैडमिंटन संघ द्वारा किया जाता है। खेलों इंडिया की स्कीम के अन्तर्गत भारत सरकार खेलों पर बहुत ध्यान दे रही है । एक समय था जब लड़कियों को पढ़ने और खेलने के लिये भी समाज अनुमति नहीं देता था । पर आज के नये भारत में लड़किया भी खेलों में भाग ले रही है जैसे साइना नेहवाल , पीवी सिंधु , और आज ओलंपिक में और एशियाड में भारत को मेडल जीत कर लाती हैं । वे हर क्षेत्र में पुरुष के साथ कंधा से कंधा मिला कर चल रही हैं।
यह देखा गया है कि जो महिलाएं खेल खेलती हैं और एथलेटिक आयोजनों में भाग लेती हैं, उनके शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार के अलावा, पूर्वाग्रहों को दूर करने, सशक्त महसूस करने और नेतृत्व कौशल विकसित करने की संभावना अधिक होती है । गोपाल कृष्ण भटनागर चेयरमैन सुधा सोसाइटी , सामाजिक संस्था ने बताया कि , हमारी संस्था हमेशा से बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद को भी प्रोत्साहित करती आयी है ।इसीलिए “समायरा राजपूत “उम्र 10 वर्ष को सुधा सोसाइटी फाउंडेशन द्वारा सम्मानित किया गया। समlयरा डीपीएस स्कूल ,रायपुर में 5वीं कक्षा में पढ़ रही हैं और पढ़ाई में भी अच्छी हैं। इस सम्मान का आयोजन जी के भटनागर चेयरमैन सुधा सोसाइटी फाउंडेशन शशि किरण उपाध्यक्ष सुधा सोसाइटी और सतपाल, निदेशक टाइनी टॉट्स प्ले स्कूल, देवेन्द्र नगर ,रायपुर की उपस्थिति में 7/11/24 को उनके निवास पर आयोजित किया गया । ग़ौरतलब है कि समIयरा ने अंडर 11 वर्ष उम्र के गर्ल्स सिंगल्स और अंडर 11 वर्ष उम्र के डबल्स में राज्य बैडमिंटन चैंपियन का खिताब जीता था।
मिनी और सब जूनियर के तहत 11 उम्र तक की लड़कियों की डबल, – योनेक्स सनराइज बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा 2 नवंबर 2024 से 5 नवंबर 2024 तक आईस्पोर्टज़ ,रायपुर में जूनियर चैंपियनशिप सीजी( छत्तीसगढ़ ) आयोजित की गई। मयूर राठौड़ समायारा के कोच ने समIयरा को खेल के क्षेत्र मे एक उभरती हुए प्रतिभा बताया, और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।

( राजीव खरे राष्ट्रीय उप संपादक)

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

1971 युद्ध के वीर योद्धा विंग कमांडर एमबी ओझा का निधन, विधायक पुरन्दर मिश्रा ने दी श्रद्धांजलि

रायपुर रायपुर निवासी, 1971 के युद्ध के नायकों में शामिल, विंग कमांडर...

3 जनवरी को आएगी छत्तीसगढ़ी मूवी संगी रे लौट के आजा

आज तुलसी विवाह के दिन एक वहुप्रतीक्षित छत्तीसगढ़ी फिल्म जिस फिल्म का...

सिग्नल तोड़ने पर SP की गाड़ी का कटा चालान

बिलासपुर कहते हैं कानून सभी के लिए एक है, आज बिलासपुर पुलिस...

नाबालिग बालक के साथ बलात्कार के आरोपी को उसके शेष जीवन काल की सज़ा से किया गया दंडित

चंदेरी अपर सत्र न्यायालय में आज दिनांक 09-11- 2024 को विशेष न्यायाधीश...