छत्तीसगढ़
रायपुर
सुधा सॉसाययटी फ़ाउंडेशन के आमासिवनी रायपुर स्थित ओपन स्कूल के बच्चों के द्वारा 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में युवाओं को देश और समाज सेवा में प्रेरित करने के उद्देश्य से कार्यक्रम में आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉक्टर प्राची उपाध्याय और गेस्ट ऑफ ऑनर राजेश शर्मा बिज़नेसमैन थे। वासुदेव प्रधान योगा एक्सपर्ट ने बच्चों को योग और लाफ्टर योगा के बारे में जानकारी दी । इस कार्यक्रम में भारती गंगा राम और ख़ुशी यादव भी उपस्थित थे।
सुधा फ़ाउंडेशन के चेयरमैन गोपाल कृष्ण भटनागर ने बताया कि सुधा सॉसाययटी गरीब और साधन हीन बच्चों के विकास के लिए सतत प्रयत्न शील है और राष्ट्रीय युवा दिवस का भी उद्देश्य उनको योग्य बनाना जिससे वे देश और समाज के काम आएँ । सशक्त समाज सशक्त बच्चों जो कल के युवा हैं उन युवाओं से बनेगा।
राष्ट्रीय युवा दिवस 2024 का विषय है “उठो, जागो और अपने पास मौजूद शक्ति को पहचानो।” यह उत्सव विभिन्न प्रकार की वार्ताओं, कार्यक्रमों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को सामाजिक चेतना, नेतृत्व और जिम्मेदारी के बारे में शिक्षित करने का अवसर प्रदान करता है।
( रायपुर ब्यूरो)
Leave a comment