Policewala
Home Policewala सुधा ओपन स्कूल रायपुर के बच्चों ने मनाया विश्व कैंसर दिवस ।*
Policewala

सुधा ओपन स्कूल रायपुर के बच्चों ने मनाया विश्व कैंसर दिवस ।*

रायपुर

सुधा ओपन स्कूल आमासिवनी रायपुर के बच्चों ने आज दिनांक 4 फ़रवरी को “विश्व कैंसर दिवस “मनाया और ग्रामीणों के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए कैंसर से संबंधित मामलों पर नारे प्रदर्शित किए। सुधा सोसायटी के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण भटनागर ने बताया कि हर साल 4 फरवरी को कैंसर के खतरों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और इसके लक्षण और बचाव की जानकारी देने के उद्देश्य से कैंसर दिवस मनाया जाता है ।

इस अवसर पर सभी बच्चों ने रैली निकाली और धूम्रपान, शराब पीना, तंबाकू का सेवन करना/चबाना, Avoid Fast food जैसे नारों का प्रदर्शन किया और लोगों को बताया गया कि स्वास्थ्य के लिए ये सब चीजें खतरनाक हैं और मनुष्यों में कैंसर का कारण बन सकती हैं।
बच्चों द्वारा लगाए जा रहे नारे निम्नानुसार थे-
1. तंबाकू से नाता तोड़ो
लंबी उम्र से नाता जोड़ो ।
2. ” गुटखा तम्बाकू ले बीड़ी पान ले लेंगे एक दिन आपकी जान ।
3. धुम्रपान कर धुए मे, जिन्दगी को खतरनाक कैंसर से खुद को बचाए।
4. बीमारी नहीं महामारी है.
कैंसर दुनिया पर भारी हैं।
5. कैंसर, मौत का दूसरा नाम है, इसे नज़र अंदाज , न करें।
6. अब गुटखा नहीं है खाना
बस है कैंसर को है हराना ।
7. आप तम्बाकू खाते हैं, तम्बाकू कैंसर बनकर जाता है। आप को खा जाता है ।

बच्चों ने यह भी बताया कि खाना बनाते समय एल्युमीनियम के बर्तनों का उपयोग नहीं करना चाहिए क्योंकि यह स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है। भारती मरावी और खुशी संकाय, और श्री जीके भटनागर ने जुलूस का नेतृत्व किया। जबकि हरित गोयल ,सचिव एम्पेरिया सफायर ग्रीन ,विधान सभा रोड ,रायपुर ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कई ग्रामीणों और लोगों ने स्वास्थ्य के ऐसे ज्वलंत मुद्दों पर बच्चों द्वारा जुलूस आयोजित करके जागरूकता आयोजित करने में समाज व सुधा सोसायटी की भूमिका की सराहना की।

( रायपुर ब्यूरो)

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

इंदौर के धोबी घाट पर धोबी समाज के लोगों की हुई बैठक हिंदूवादी भी हुए शामिल

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर के महापौर द्वारा धोबी घाट पर क़र्बला कमेटी...

इंदौर में पहली बार श्री तिलकेश्वर पार्श्वनाथ प्रभु का 31 घंटे का अखंड जाप

इंदौर मध्य प्रदेश मुनिवर श्री ऋषभचंद्रसागर म. सा. की निश्रा एवं श्री...

जबलपुर को उसका अधिकार मिले…पुणे वायुसेवा तथा नियमित ट्रेन आरम्भ हो…

जबलपुर   आज जबलपुर संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल ने राज्यसभा सांसद...

बिना माचिस के हवन कुण्ड में आग लगाना, आग से खेलना के प्रायोगिक कार्यक्रम से किया अन्धविश्वास पर वार

फिरोजाबाद सिरसागंज:- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के अंतर्गत जिला विज्ञान...