सुधा के चेयरमैन श्री गोपाल कृष्ण भटनागर ने बताया कि
रायपुर छत्तीसगढ़
लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों की रोकथाम के लिए हर साल 11 से 17 जनवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है। सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को सड़क सुरक्षा के महत्व को समझाना होता है।
विधान सभा रोड रायपुर में सड़क सुरक्षा उपायों पर तख्तियों पर नारे प्रदर्शित किए ।कार चालक भले ही पुलिस की बातो पर गौर नहीं करे पर अपने बच्चों के मुँहसे समझदारी की बात सुन कर हैरान थे और नियम पालन के लिए प्रतिबद्ध हुए ।
रैली में 50 से अधिक छात्रों ने भाग लिया, जिसे एनटीपीसी के पूर्व जीएम और सफायर ग्रीन रायपुर के निवासी श्री टीपी चंद्रवंशी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सड़क सुरक्षा उपाय जैसे दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना, कार चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करना, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग नहीं करना। सड़क पर यातायात सिग्नल नियमों का पालन करना, वाहन चलाते समय शराब का सेवन नहीं करना चाहिए ।किसी भी नाबालिग को वाहन का उपयोग करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। , वाहन का उचित बीमा होना चाहिए, आदि। कार्यक्रम में सुधा सोसायटी के chairman श्री जीके भटनागर, श्रीमती भारती गंगाराम, कुमारी ख़ुशी यादव, and Bhimseria eye hospital ka staff उपस्थित थीं। उन्होंने स्थानीय ट्रैफिक पुलिस को सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया ।कार्यक्रम को क्षेत्र के लोगों और राहगीरों ने खूब सराहा
रिपोर्ट -मयंक श्रीवास्तव
Leave a comment