रायपुर
सुधा ओपन स्कूल ,आमासिवनी ,रायपुर के बच्चों ने कल सड़क सुरक्षा दिवस मनाया । सुधा के चेयरमैन गोपाल कृष्ण भटनागर ने बताया कि लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों की रोकथाम के लिए हर साल राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है। सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को सड़क सुरक्षा के महत्व को समझाना होता है।
बच्चों ने विधान सभा रोड रायपुर में सड़क सुरक्षा उपायों पर तख्तियों पर नारे प्रदर्शित किए ।कार चालक भले ही पुलिस की बातो पर गौर नहीं करे पर अपने बच्चों के मुँहसे समझदारी की बात सुन कर हैरान थे और नियम पालन के लिए प्रतिबद्ध हुए ।
रैली में 50 से अधिक छात्रों ने भाग लिया, जिसे एनटीपीसी के पूर्व जीएम और सफायर ग्रीन रायपुर के निवासी टीपी चंद्रवंशी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सड़क सुरक्षा उपाय जैसे दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना, कार चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करना, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग नहीं करना। सड़क पर यातायात सिग्नल नियमों का पालन करना, वाहन चलाते समय शराब का सेवन नहीं करना चाहिए ।किसी भी नाबालिग को वाहन का उपयोग करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। , वाहन का उचित बीमा होना चाहिए, आदि। कार्यक्रम में सुधा सोसायटी के अध्यक्ष जीके भटनागर, भारती गंगाराम, ख़ुशी यादव, तथा भीमसेरिया अस्पताल का स्टाफ़ उपस्थित था। उन्होंने स्थानीय ट्रैफिक पुलिस को सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया ।कार्यक्रम को क्षेत्र के लोगों और राहगीरों ने खूब सराहा ।
( रायपुर ब्यूरो)
Leave a comment