रायपुर
विश्व जल दिवस के अवसर पर आज रायपुर के डॉ. जेके तिवारी ने सुधा ओपन स्कूल आमासिवनी रायपुर का दौरा किया और ओपन स्कूल के बच्चों को संबोधित करते हुए उन्हें पानी की बचत के महत्व के बारे में बताया । उन्होंने बताया कि अधिकांश स्थानों में पानी का स्तर दिन-ब-दिन नीचे गिरता जा रहा है। उन्होंने बच्चों को सलाह दी कि पानी का विवेकपूर्ण उपयोग करें और अपने माता-पिता और परिवार के सदस्यों के बीच भी पानी की बचत के बारे में जागरूकता पैदा करें। सोसायटी के अध्यक्ष जीके भटनागर ने भी इस अवसर पर बच्चों से चर्चा कर उन्हें जल संरक्षण के लिये प्रोत्साहित किया । अंत में उन्होंने डॉ. जेके तिवारी को धन्यवाद दिया। स्कूल के कुछ बच्चों ने भी पानी बचाने के तरीकों पर बात की और अपने अनुभव सभी के साथ साझा किए। सभी बच्चों ने सहमति व्यक्त की और प्रण लिया कि वे भविष्य में पानी की बचत का पूरा ध्यान रखेंगे और पानी का विवेकपूर्ण और सावधानी से उपयोग करेंगे।
रायपुर ब्यूरो
Leave a comment