उत्तराखंड
26/12/24
कल दिनांक 26/12/24 को सुधा एजुकेशन सेंटर (ओपन स्कूल) मनकटिया , उत्तराखंड में वीर बाल दिवस को बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गोपाल कृष्ण भटनागर चेयरमैन ने बताया कि 26 दिसंबर को श्री गुरु गोबिंद सिंह के पुत्रों- साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी की शहादत की स्मृति में ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में मनाया जाता है । उनकी साहस की गाथा से प्रेरणा लेकर आज हमारे बच्चे और किशोर, देश , धर्म , जाति और समाज में साहसिक कार्य कर रहे है ।
इस अवसर पर ग्रामीण क्षेत्र के 15 वीर बालकों को संस्था द्वारा सम्मानित किया गया जिन्होंने समाज व व्यक्तिगत स्तर पर उत्कृष्ट कार्य किए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल राम नारायण सिंह ने बच्चों को राष्ट्र सेवा व शिक्षा के महत्व के बारे में बताया व मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि सुनीता सिंह ने भी बच्चों को जीवन में सफल होने के रास्ते बताये जिनसे राष्ट्र की उन्नति हो। उपस्थित सभी
ग्रामीणों ने इस आयोजन की जम कर सराहना की । कार्यक्रम में उपस्थित सुनील कोहली, ऋतु सौन, विक्रम सिंह, रघुवर सौन , दीपक कुमार, व सभी ग्रामीणों ने बच्चों की प्रसंशा की और सुधा सोसाइटी का धन्यवाद किया।
( राजीव खरे राष्ट्रीय उप संपादक)
Leave a comment