सरवाड़/केकडी
सरवाड़ बोराडा झाड़ोल में महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 105 सुजल सहेलियों एवम महिलाओं ने भाग लिया कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया ।”घर-घर अलख जगायेंगे बदलेंगे जमाना” के प्रेरणा गीत द्वारा किया गया सभी सुजल सहेलियां ने तिलक एवं रक्षा सूत्र बांधकर संगठित होने का आह्वान किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झाडोल सरपंच एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कि अध्यापिका शांति देवी कच्छावा एवं चंद्रकला शर्मा रही।
कार्यक्रम के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर परियोजना अधिकारी मनोज गौतम द्वारा जानकारी दी गई किस तरह से महिला दिवस की शुरुआत की गई। इसके पश्चात सरपंच द्वारा राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के छोटे से गांव से अनपढ़ महिला द्वारा ग्राम पंचायत से जिला परिषद तक के सफर की चर्चा की गई वह नारी शक्ति जिंदाबाद का नारा लगाया गया अध्यापिका चंद्रकला शर्मा द्वारा लड़का लड़की के भेदभाव को मिटाना और बालिका शिक्षा पर जोर दिया साथ ही बालिका के जन्म पर मिठाई बांटने का संकल्प सुजल सहेलियां द्वारा लिया गया कार्यक्रम हिंदूजा लीलैंड फाइनेंस द्वारा वित्त पोषित सतत जल प्रबंधन परियोजना में किया जा रहे वर्षा जल संचय एवं उसके बेहतर उपयोग को राजेंद्र खारोल ने विचार प्रकट किए । कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं रखी गई जैसे चम्मच रेस आदर्श ग्राम चार्ट प्रतियोगिता, सरकारी योजनाओं को लेकर प्रश्नोत्तरी इत्यादि तथा विजेता को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं सुजल सहेली के बारे में विष्णु योगी एवं निशा गुर्जर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सहयोग करता दामोदर मेहर रहे।
रिपोट-शिवशंकर वैष्णव
Leave a comment