सुजल शक्ति अभियान का हुआ शुभारंभ
पन्ना मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश शासन द्वारा जल प्रबंधन, ग्रामीण क्षेत्रो में हर घर मे स्वच्छ पेयजल प्रदान करने जलसंसाधनों और बुनियादी ढांचों के संचालन और रख रखाव में सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देने जल जनित रोगों से बचाव हेतु एवं जल गुणवत्ता को सुनिश्चित करने हेतु सुजल शक्ति अभियान दिनांक 28/09/2024 से 02/10/2024 तक प्रदेश में चलाया जा रहा है। इसी क्रम में विकासखंड गुनौर मे ग्राम पंचायत हरीरा में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास द्वारा ग्राम वासियों को आवश्यक सुझाव एवं मार्गदर्शन प्रदान किया गया। इस मौके पर लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के उपयंत्री प्रकाश चतुर्वेदी, पंचायत एवं ग्रामीण विभाग के पी.सी.ओ. रामाधार शुक्ला, पंचायत सचिव, रोज़गार सहायक, पी.एच.ई. के सरताज सिंह एवं ग्राम हरीरा के ग्रामवासी उपस्थित रहे।।
रिपोर्ट- आशिक खान
Leave a comment