19 नक्सलियों को अरेस्ट किया है। इनमें से तीन माओवादियों पर एक-एक लाख रुपए का इनाम था। इसके अलावा अन्य के खिलाफ अरेस्ट वारंट निकला हुआ था।
: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में धनतेरस के दिन पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दो थाना क्षेत्र से 19 नक्सलियों को अरेस्ट किया है। इनमें से तीन माओवादियों पर एक-एक लाख रुपए का इनाम था। इसके अलावा अन्य के खिलाफ अरेस्ट वारंट निकला हुआ था।
जानकारी के अनुसार सुकमा जिले के एसपी ने जानकारी दी कि जिले में लगातार नक्सल उन्नमूलन को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि भेज्जी थाना क्षेत्र के भंडारपदर व गोम्पाड़ के जंगल में नक्सली एकत्रित हुए हैं। वे किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने की तैयारी को लेकर एकत्रित हुए हैं। इस सूचना के आधार पर भेज्जी थाना से जिला बल, भेज्जी और कोत्ताचेरू से CRPF की संयुक्त टीम तुरंत सर्चिंग पर निकली। टीम को भंडारपदर क्षेत्र के लिए भेजा था। जहां घेराबंदी कर 5 नक्सलियों को पुलिस ने दबोच लिया।
पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा”
“इसी के साथ ही जिले के जगरगुंडा (Naxalite Arrested in Sukma) थाना क्षेत्र के भी पुलिस फोर्स सर्चिंग पर निकली थी। जहां तुमालपाड़ इलाके में DRG, कोबरा और CRPF की संयुक्त टीम सर्चिंग कर रही थी। तभी पुलिस पार्टी को देख तुमालपाड़ के जंगल में कुछ संदिग्धों के छिपने का प्रयास किया। जिन्हें पुलिस फोर्स ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। पुलिस ने यहां से 14 नक्सलियों को अरेस्ट किया है।
विस्फोट सामग्री के साथ तीन इनामी नक्सली भी अरेस्ट
पुलिस फोर्स ने कुल 19 नक्सलियों को अरेस्ट किया है। उनके पास से पुलिस ने नक्सल सामग्री और विस्फोटक सामग्री जब्त की है। इन नक्सलियों में तीन माओवाद
हरिहर सिंह ठाकुर पुलिस वाला न्यूज
Leave a comment