सुकमा जिले के कोटा थाना क्षेत्र अंतर्गत बस्तर संभाग के चार पत्रकारों को षडयंत्र पूर्वक गंज मामले में फसाए जाने की शिकायत के बाद सुकमा एसपी किरण चौहान ने बड़ी कार्यवाही की है इस मामले पर संलिप्त कोण्टा के पूर्व टीआई को निलंबित करने का आदेश जारी करते हुए निरीक्षक अजय सोनकर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया है। इस मामले पर सुकमा एसपी किरण चौहान ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा है कि पत्रकारों से इस मामले पर लिखित शिकायत मिली थी कि कोण्टा के थाना प्रभारी पत्रकारों को गांजा मामले में फसाने के षड्यंत्र में शामिल है इस मामले पर टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए गए थे जिसमें निरीक्षक द्वारा कोण्टा के होटल से सीसीटीवी डीवीआर निकालकर फुटेज डिलीट करने की बात सामने आई । मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी को न्यायालय में पेश किया गया है जिसके बाद निरीक्षक अजय सोनकर को जेल दाखिल कराया जाएगा ।
पुलिस वाला क्राईम रिपोर्टर
बस्तर सम्भागीय रिपोर्टर
Leave a comment