Policewala
Home Policewala सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत इंदौर के लगातार प्रयासों से बुजुर्गों को मिल रही है राहत
Policewala

सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत इंदौर के लगातार प्रयासों से बुजुर्गों को मिल रही है राहत

इंदौर मध्य प्रदेश मुंबई में रहकर इलाज करा रहे बुजुर्ग ने, किराएदार द्वारा परेशान किए जाने संबंधी समस्या के लिए किया, इंदौर की सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत से संपर्क,
टीम ने काउंसलिंग के माध्यम से सुलझाई उनकी समस्या

सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत इंदौर के लगातार प्रयासों से, बुजुर्गों को मिल रही है राहत।

इंदौर- सीनियर सिटीजन की समस्याओं के समाधान हेतु इंदौर पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत का संचालन किया जा रहा है। जिसमे अति. पुलिस उपायुक्त मुख्यालय मनीषा पाठक सोनी के दिशा निर्देशन में वरिष्ठजनों की प्राप्त होने वाली शिकायतों को प्राथमिकता के साथ निराकरण के लिए प्रत्येक बुधवार को प्रकरणों में काउंसलिंग कर, बुजुर्गों की समस्याओं के समाधान हेतु हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।

इसी कड़ी में दिनांक 12.07.23 को सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत में 5 प्रकरण प्राप्त हुए, जिसमें से 3 प्रकरणों का समाधान हुआ एवं दो प्रकरणों में आगामी तारीख सुनवाई हेतु निश्चित की गई है।

आज प्राप्त हुए महत्वपूर्ण प्रकरणों में मुंबई में रह रहे 70 वर्षीय बुजुर्ग, जो कि ह्रदय रोग से पीड़ित हैं, इंदौर मे रूपरामनगर कॉलोनी में स्थित उनके मकान में निवासरत अपने किराएदार से लगातार परेशान हो रहे थे। उन्होंने सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत से संपर्क कर अपनी व्यथा बताई कि, किराएदार के द्वारा ना तो किराया दिया जा रहा था ना बिजली का बिल दिया जा रहा था न ही मकान खाली कर रहा था।
मुंबई के उक्त पीड़ित बुजुर्ग की शिकायत प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त मनीषा पाठक सोनी के निर्देशानुसार काउंसलिंग टीम के डॉ आर डी यादव , पुरुषोत्तम यादव, बी डी कुशगोतिया, रमेश शर्मा एवं सनी मोदी की समझाइश और प्रयासों से बुजुर्गों के मकान में रहने वाले किराएदार के द्वारा मकान का किराया की शेष राशि दिनांक 31 जुलाई तक दे दी जाएगी एवं मकान भी 31 अगस्त के पूर्व खाली कर दिया जाएगा ऐसा लिखित में आश्वासन दिया गया।
मुंबई में इलाज करा रहे वृद्ध ह्रदय रोगी के इंदौर स्थित प्रतिनिधि के द्वारा मुंबई में उन्हें सूचित किया गया जिससे उन्हें काफी राहत महसूस हुई।

दूसरे महत्वपूर्ण प्रकरण में कई सप्ताहों से 75 वर्षीय वृद्धा निवासी लक्ष्मी पुरी कॉलोनी की शिकायत थी कि उसके पुत्र और बहू के द्वारा उन्हें परेशान किया जाता है और उनके ही स्वामित्व का मकान को खाली भी नहीं कर रहे है और विक्रय भी करने को तैयार नहीं है।
उपरोक्त प्रकरण में लगातार कई सप्ताह तक कई बैठकों की समझाइश के पश्चात आज बेटे और मां के बीच में प्रॉपर्टी संबंधी जो भी आपसी मतभेद थे वह दूर हुए और उनमें आपसी समझौता संपन्न हुआ।

तीसरे बहुत ही पेचीदा प्रकरण जिसमें 65 वर्षीय वृद्धा निवासी कारस देव नगर ने शिकायत में कहा गया कि उसकी विधवा पुत्री एवं उसकी पोती द्वारा, उक्त वृद्धा को स्वयं के मकान से निकल जाने संबंधी बात कहती है । उसके एकमात्र पुत्र एवं उसके परिवार जो उसी मकान में साथ में रहते हैं का विधवा पुत्री के साथ में आपसी मनमुटाव होता रहता है। बहते हुए आंसू के साथ में वृद्धा ने अपनी व्यथा विधवा पुत्री एवं पोती के समक्ष काउंसलिंग टीम को रोते-रोते व्यक्त की।

काउंसलिंग टीम के द्वारा अलग-अलग तीन चार बैठक करके गहन समझाइश के बाद मां बेटी में समझौता संपन्न हुआ और मां, बेटा और बेटी का परिवार आपस में मिलजुल कर रहने का आश्वासन व्यक्त करते हुए घर रवाना हुआ। रिपोर्ट अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी

चंदेरी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई चंदेरी द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जयंती के...

इंदौर के धोबी घाट पर धोबी समाज के लोगों की हुई बैठक हिंदूवादी भी हुए शामिल

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर के महापौर द्वारा धोबी घाट पर क़र्बला कमेटी...