डिण्डौरी जिले के शहपुरा नगर स्थित सीएम राइज स्कूल में वीर बाल दिवस सप्ताह के मौके पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में निबंध लेखन, वाद-विवाद प्रतियोगिता और चित्रकला जैसे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए छात्र-छात्राओं ने वीर बालकों और सिख धर्म के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह जी के साहसिक बलिदान को याद किया।
गुरु गोविंद सिंह जी ने 16वीं शताबदी में खालसा पंथ की स्थापना की और धर्म की रक्षा के लिए अपने चार साहिबजादों—अजीत सिंह, सुझार सिंह, जोरावर सिंह और फतेह सिंह—की शहादत दी। यह वीर बाल दिवस उन्हीं महान आत्माओं की याद में मनाया जाता है, जिन्होंने मुगलों के खिलाफ धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष अनूप गुप्ता, नगर परिषद उपाध्यक्ष मुकेश साहू, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नीरज राजपूत सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया और बच्चों को वीरता और बलिदान की प्रेरणा दी।
विद्यालय के प्राचार्य यशवंत कुमार साहू ने बच्चों को स्वतंत्रता संग्राम और वीरता के महत्व के बारे में बताया। इस अवसर पर नगर के कई नागरिक, विद्यालय स्टाफ और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं और कर्मचारियों का अहम योगदान रहा, जिन्होंने इस अवसर को यादगार बनाने के लिए पूरी मेहनत से काम किया।
Leave a comment