Policewala
Home Policewala सिविल लाइन पुलिस को मिली बङी सफलतामुखौटे वाले आरोपी गिरफ्तार
Policewala

सिविल लाइन पुलिस को मिली बङी सफलतामुखौटे वाले आरोपी गिरफ्तार

सतना मध्य प्रदेश

दिनांक 24.02.24 को फरियादी शुभम चौरसिया पिता स्व. श्री विष्णु प्रसाद चौरसिया उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम सोहौला थाना सिविल लाइन जिला सतना का उपस्थित थाना आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 22.02.24 को रात्रि समय 08.30 बजे सोहौला बाई पास तरफ से मैहर अपने घर जा रहा था , तभी कुछ बदमाश जो हथियार से लेष थे , तथा फरियादी के साथ मारपीट करके फरियादी के पास रखे 1500 रूपये लूट लिए तथा लूट करते समय आरोपीगण मुखौटे रखे हुए थे । फरियादी के रिपोर्ट पर थाना सिविल लाइन में अ.क्र. 117/24 धारा 394 ताहि. पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । विवेचना दौरान अपराध की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सतना (शहर ) के निर्देशन में एवं नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाइन व्दारा अगल अगल टीप गठित कर अपराधियों की धर पकङ एवं पतासाजी हेतु नाकाबंदी की गई । सायबर सेल के सहयोग एवं गठित टीम व्दारा तकनीकी साक्ष्य संकलन एवं अथक प्रयास के बाद अपराध कायमी से महज 12 घण्टे में लूट के 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसमें से 01 आरोपी नाबालिक है । आरोपियों के कब्जे से लूट में प्रयुक्त कट्टा , कारतूस , चाकू व 02 टू व्हीलर वाहन , तथा आरोपियो व्दारा घटना कारित करने में पास रखे सफेद कलर मुखौटे कुल कीमती 250000 रूपये का आरोपीगणो से बरामदगी कर जप्त किया गया है । यदि उपरोक्त 05 आरोपीगणो को समय रहते गिरफ्तार नही किया जाता तो कोई बङी संगीन घटना बारदात घटित कर सकते थे ।

नाम आरोपीगण–
1. आशीष अहिरवार पिता राजेश अहिरवार उम्र 19 वर्ष निवासी शेरगंज थाना सि.ला. सतना
2. आर्यन वर्मा पिता श्री निवास वर्मा उम्र18 वर्ष निवासी शेरगंज थाना सि.ला. सतना3. बादल अहिरवार पिता अर्जुन अहिरवार उम्र 19 वर्ष निवासी अमौधा टावर बस्ती सि.ला.
4. नाबालिक बालक – X
5. नाबालिक बालक – Y

जप्त सामग्री- कट्टा , कारतूस , चाकू व 02 टू व्हीलर वाहन , सफेद कलर के मुखौटे कुल कीमती 250000 रूपये ।

सराहनिय भूमिका निरी.योगेन्द्र सिंह परिहार , सउनि रोहणी प्रसाद वर्मा, प्र.आर. 531 दिलीप सिंह , प्र.आर. 533 प्रवीण तिवारी , प्र.आर. 743 विवेक दुबे , प्र.आर. 811 लालदेव सिंह , आर.536 शिवम शुक्ला , आर.943 अंकेश मरमट , आर. 1011 प्रदुम शुक्ला।साइबर प्रभारी उप निरीक्षक अजीत सिंह व टीम

रिपोर्टर -आशीष चतुर्वेदी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

इंदौर के धोबी घाट पर धोबी समाज के लोगों की हुई बैठक हिंदूवादी भी हुए शामिल

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर के महापौर द्वारा धोबी घाट पर क़र्बला कमेटी...

इंदौर में पहली बार श्री तिलकेश्वर पार्श्वनाथ प्रभु का 31 घंटे का अखंड जाप

इंदौर मध्य प्रदेश मुनिवर श्री ऋषभचंद्रसागर म. सा. की निश्रा एवं श्री...

जबलपुर को उसका अधिकार मिले…पुणे वायुसेवा तथा नियमित ट्रेन आरम्भ हो…

जबलपुर   आज जबलपुर संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल ने राज्यसभा सांसद...

बिना माचिस के हवन कुण्ड में आग लगाना, आग से खेलना के प्रायोगिक कार्यक्रम से किया अन्धविश्वास पर वार

फिरोजाबाद सिरसागंज:- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के अंतर्गत जिला विज्ञान...