Policewala
Home Policewala सिलसिलेवार राहगीरो से मोबाईल लूट करने वाले दो आरोपी, क्राईम ब्रांच इंदौर की कार्यवाही में धाराएं।
Policewala

सिलसिलेवार राहगीरो से मोबाईल लूट करने वाले दो आरोपी, क्राईम ब्रांच इंदौर की कार्यवाही में धाराएं।

इंदौर मध्य प्रदेश

आरोपियों ने थाना विजयनगर क्षेत्र में की थी मोबाईल लूट की घटना।

आदतन आरोपी दोपहिया वाहन द्वारा पीछे से आकर लूट कर घटना को देते थे अंजाम।

घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल व लूटा हुआ मोबाईल किया बरामद ।

इंदौर कमिश्नरेट में हो रही मोबाईल लूट एवं चेन स्नेचिंग की घटना के आरोपियों के विरूध्द प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं।उक्त निर्देशों के अनुक्रम में शहर में अपराध पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ अधिकारियों की दिशा निर्देशन में क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस के द्वारा लूट , चोरी, नकबजनी आदि संपत्ति संबंधी प्रकरणों में अज्ञात फरार आरोपियों की धरपकड़ लगातार की जा रही है ।

दिनांक 03.02.2024 को फरियादी अपने घर आने के दौरान सीताराम चौधरी ऑटोपाइंट के पास से जा रहा था तभी मोटरसाईकिल से अज्ञात लडके पीछे से आये और फरियादी का फोन झपट्टा मारकर छीन कर ले गये । उक्त घटना पर थाना विजयनगर में अपराध धारा 392 भादवि का अपराध पंचीबद्ध हुआ था ।

उक्त अपराध में क्राईम ब्रांच इन्दौर की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी शहर में मोबाईल लूट की वारदात करने वाले आरोपी थाना विजयनगर क्षेत्र में मोबाइल बेचने की फिराक में घुम रहै है । उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते क्राईम ब्रांच व थाना विजयनगर की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को घेराबंधी कर पकड़ा जिसका नाम पता पुछने पर *(1). अभिषेक उर्फ भूरा पिता गुड्डू मूलचंद उम्र 18 साल नि. शिवबाग कॉलोनी इंदौर (2). आशीष उर्फ पप्पू पिता रामचरण गौहर उम्र 18 साल नि. कालिका माता मंदिर के पीछे न्याय नगर इंदौर का होना बताया ।

आरोपी ने पूछताछ में उक्त घटना को करना स्वीकार किया है । आरोपियों से अभी और पूछताछ की जा रही है जिसमें और भी वारदातों के खुलासा होने की भी संभावना है।आरोपी को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही थाना विजयनगर द्वारा की जा रही है ।

रिपोर्ट -अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

मैहर-2.15 करोड़ के कार्यों का भूमि पूजन कल 24 अक्टूबर को होगा

मैहर मध्य प्रदेश ग्राम पंचायत सेमरा, भमरहा, गोरैया कला, कुशेडी , और...

थाना राघवी पुलिस ने अवैध वसूली करने वाले चारों आरोपियों को चंद घंटों में किया गिरफ़्तार

घटना में शामिल तीन आरोपियों के विरुद्ध पूर्व से अलग अलग थानों...

दिवाली का त्यौहार इस वर्ष 31 अक्तूबर को मनाना शास्त्र सम्मत

सांसद खंडेलवाल ने शेखावत को पत्र भेज सरकारी अवकाश 31 अक्तूबर को...

भारतीय रिज़र्व बैंक के नए कदम: ऋणदाताओं और उधारकर्ताओं के हितों की रक्षा

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) समय-समय पर बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र में सुधार...