फिरोजाबाद
सिरसागंज:- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के अंतर्गत जिला विज्ञान क्लब फिरोजाबाद के तत्वाधान में जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन के संयोजन में जिला विज्ञान क्लब के कार्यालय पर निःशुल्क ग्यारह दिवसीय विज्ञान कैम्प के षष्ठम दिवस पर विसरण की प्रक्रिया एवं हल्दी से सिंदूर बनाने का रहस्य जाना।
अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि इस ग्यारह दिवसीय विज्ञान कैम्प के षष्ठम दिवस पर विद्यार्थियों के वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ाने के लिए उन्हें विज्ञान के विभिन्न प्रयोगों को सिखाया जा रहा है। जिससे विद्यार्थी में विज्ञान को करके सीखने की प्रवत्ति में वृद्धि हो रही है। उन्होंने बताया कि षष्ठम दिवस पर विद्यार्थियों को पौटैशियम परमैंगनेट एवं नील के प्रयोग के माध्यम से विसरण के प्रयोग को समझाया गया। इसके साथ ही विद्यार्थियों को हल्दी से सिंदूर बनाकर उनके माथे पर तिलक लगाकर दिखाया गया। इसमें चूने का पानी को हाथ पर लगाकर जब हल्दी से तिलक लगाया जाता है, हल्दी, चूने के पानी से क्रिया करके उसे लाल रंग के सिंदूर में बदल देती है। विसरण क्रिया एवं हल्दी से सिंदूर बनने की क्रिया को देखकर विद्यार्थियों को आश्चर्यजनक एवं आनन्द का अनुभव हुआ।
इस अवसर पर कु उपासना सिंह, पावनी जैन, गोसिया फारूकी, तान्या माथुर, रोशनी, अंजली, सारिका, करिश्मा, खुशी, निशा कुमारी, वर्षा, मनीष कुमार, कृष्णा, सुशान्त, मोहित सिंह, ईशू कुमार, अनुज कश्यप, आर्यन प्रताप सिंह, सुशान्त आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मनोज कुमार शर्मा
Leave a comment