मैहर सतना मध्य प्रदेश
मैहर क्षेत्र के सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री सिद्ध बाबा आश्रम मऊ मैहर जिला सतना में आयोजित होने जा रहे विश्व विख्यात पंडोखर सरकार के त्रिकालदर्शी दिव्य दरबार एवं श्री राम कथा सहित अनेक धार्मिक आयोजनों के पूर्व आगामी 25 सितंबर को निकलने वाली शोभायात्रा एवं कलश यात्रा का सिद्ध बाबा सेवा समिति कार्यालय द्वारा चल समारोह का अलग-अलग विवरण जारी किया गया है शोभा यात्रा का चल समारोह बड़ा अखाड़ा से
जानकारी के मुताबिक दोपहर 12:00 बजे बड़ा अखाड़ा मैहर से शोभायात्रा निकाली जाएगी जो किला चौक पुरानी बस्ती पूर्व दरवाजा घंटाघर होते हुए रीवा रोड ओवर ब्रिज मार्ग से तमस नदी पहुंचेगी परम पूज्य गुरुदेव श्री श्री 108 श्री स्वामी राम गोपाल दास जी महाराज( मानस केसरी) महंत श्री हनुमत कुंज आश्रम भदनपुर के कुशल मार्गदर्शन में शोभायात्रा का श्री गणेश होगा ,जिसमें समस्त पूज्यपाद एवं विद्वान संत मूर्तियों के सुसज्जित रथ सबसे आगे रहेंगे ।इन दिव्य रथों में क्रमशः श्री श्री 1008 श्री महामंडलेश्वर जगद्गुरु स्वामी रामलालाचार्य जी महाराज पीठाधीश्वर मानस पीठ खजुरी ताल आश्रम ,बड़ा अखाड़ा मैहर के महंत श्री श्री 108 श्री सीता वल्लभ शरण जी महाराज , पूज्य संत श्री देवेंद्र दास त्यागी जी महाराज स्लीमनाबाद , पूज्य संत श्री त्यागी जी महाराज सनकादिक आश्रम चित्रकूट धाम,दंडी महाराज अलोपा माई आश्रम झुकेही आदि महान संतों की प्रथम टोली रहेगी। इसके अतिरिक्त शोभायात्रा को अनेक झांकियों एवं प्रदर्शनों से भव्य बनाया जाएगा। इस शोभायात्रा में क्षेत्र के समस्त गणमान्य नागरिक ,जन प्रतिनिधि एवम् भारी तादात में आम जनता जनार्दन की भागीदारी पंडोखर सरकार होंगे शोभा यात्रा में शामिल श्री सिद्ध बाबा आश्रम में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के शीर्ष शीर्षक तथा अपनी अलौकिक विद्याओं के लिए विश्व प्रसिद्ध पंडोखर धाम पीठाधीश्वर श्री गुरु शरण शर्मा जी महाराज दोपहर 12:00 बजे मैहर पहुंचकर शोभायात्रा में सम्मिलित होंगे शोभा यात्रा का जगह-जगह किया जाएगा स्वागत
शोभायात्रा के दौरान नगर के प्रमुख मार्गों पर आम नागरिकों के अलावा शहर की समाज सेवी संस्थाओं, धार्मिक संस्थाओं एवं अनेक स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा दिव्य एवं मनोहर झांकियों का दर्शन लाभ प्राप्त कर जगह जगह स्वागत किया जाएगा।
भव्य कलश यात्रा टमस नदी से
मैहर अमरपाटन मार्ग पर तमसा नदी घाट में चल समारोह के पहुंचने पर 21 000 महिलाये मंगल कलश के साथ शोभा यात्रा की भव्य अगवानी करेगी तथा दोनों ही यात्राओं का यह संगम यहां से विशालकाय स्वरूप में तब्दील होकर कार्यक्रम स्थल श्री सिद्ध बाबा आश्रम मऊ पहुंचेगा।
संत सभा एवं अभिनंदन समारोह
कलश यात्रा समापन के पश्चात समस्त पूज्यपद संतों की एक सभा आयोजित की जाएगी तथा कार्यक्रम आयोजक रामनिवास उरमलिया एवं सिद्ध बाबा सेवा समिति द्वारा समस्त पूज्यपाद संतों का सप्रेम अभिनंदन स्वागत किया जाएगा।
निरंतर चार दिवसीय भंडारे का श्री गणेश
संत जनों के अभिनंदन के पश्चात श्री सिद्ध बाबा आश्रम में प्रस्तावित निरंतर चार दिवसीय अखंड विशाल भंडारे का श्री गणेश भी किया जाएगा जो कार्यक्रम समापन तक निरंतर चौबीसों घण्टे संचालित रहेगा
रिपोर्टर आशीष चतुर्वेदी
Leave a comment