Policewala
Home Policewala सिद्ध बाबा में पंडोखर सरकार के के कार्यक्रम में निकलेगी विशाल शोभायात्रा एवं कलश यात्रा
Policewala

सिद्ध बाबा में पंडोखर सरकार के के कार्यक्रम में निकलेगी विशाल शोभायात्रा एवं कलश यात्रा

मैहर सतना मध्य प्रदेश

मैहर क्षेत्र के सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री सिद्ध बाबा आश्रम मऊ मैहर जिला सतना में आयोजित होने जा रहे विश्व विख्यात पंडोखर सरकार के त्रिकालदर्शी दिव्य दरबार एवं श्री राम कथा सहित अनेक धार्मिक आयोजनों के पूर्व आगामी 25 सितंबर को निकलने वाली शोभायात्रा एवं कलश यात्रा का सिद्ध बाबा सेवा समिति कार्यालय द्वारा चल समारोह का अलग-अलग विवरण जारी किया गया है शोभा यात्रा का चल समारोह बड़ा अखाड़ा से
जानकारी के मुताबिक दोपहर 12:00 बजे बड़ा अखाड़ा मैहर से शोभायात्रा निकाली जाएगी जो किला चौक पुरानी बस्ती पूर्व दरवाजा घंटाघर होते हुए रीवा रोड ओवर ब्रिज मार्ग से तमस नदी पहुंचेगी परम पूज्य गुरुदेव श्री श्री 108 श्री स्वामी राम गोपाल दास जी महाराज( मानस केसरी) महंत श्री हनुमत कुंज आश्रम भदनपुर के कुशल मार्गदर्शन में शोभायात्रा का श्री गणेश होगा ,जिसमें समस्त पूज्यपाद एवं विद्वान संत मूर्तियों के सुसज्जित रथ सबसे आगे रहेंगे ।इन दिव्य रथों में क्रमशः श्री श्री 1008 श्री महामंडलेश्वर जगद्गुरु स्वामी रामलालाचार्य जी महाराज पीठाधीश्वर मानस पीठ खजुरी ताल आश्रम ,बड़ा अखाड़ा मैहर के महंत श्री श्री 108 श्री सीता वल्लभ शरण जी महाराज , पूज्य संत श्री देवेंद्र दास त्यागी जी महाराज स्लीमनाबाद , पूज्य संत श्री त्यागी जी महाराज सनकादिक आश्रम चित्रकूट धाम,दंडी महाराज अलोपा माई आश्रम झुकेही आदि महान संतों की प्रथम टोली रहेगी। इसके अतिरिक्त शोभायात्रा को अनेक झांकियों एवं प्रदर्शनों से भव्य बनाया जाएगा। इस शोभायात्रा में क्षेत्र के समस्त गणमान्य नागरिक ,जन प्रतिनिधि एवम् भारी तादात में आम जनता जनार्दन की भागीदारी पंडोखर सरकार होंगे शोभा यात्रा में शामिल श्री सिद्ध बाबा आश्रम में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के शीर्ष शीर्षक तथा अपनी अलौकिक विद्याओं के लिए विश्व प्रसिद्ध पंडोखर धाम पीठाधीश्वर श्री गुरु शरण शर्मा जी महाराज दोपहर 12:00 बजे मैहर पहुंचकर शोभायात्रा में सम्मिलित होंगे शोभा यात्रा का जगह-जगह किया जाएगा स्वागत
शोभायात्रा के दौरान नगर के प्रमुख मार्गों पर आम नागरिकों के अलावा शहर की समाज सेवी संस्थाओं, धार्मिक संस्थाओं एवं अनेक स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा दिव्य एवं मनोहर झांकियों का दर्शन लाभ प्राप्त कर जगह जगह स्वागत किया जाएगा।

भव्य कलश यात्रा टमस नदी से

मैहर अमरपाटन मार्ग पर तमसा नदी घाट में चल समारोह के पहुंचने पर 21 000 महिलाये मंगल कलश के साथ शोभा यात्रा की भव्य अगवानी करेगी तथा दोनों ही यात्राओं का यह संगम यहां से विशालकाय स्वरूप में तब्दील होकर कार्यक्रम स्थल श्री सिद्ध बाबा आश्रम मऊ पहुंचेगा।

संत सभा एवं अभिनंदन समारोह
कलश यात्रा समापन के पश्चात समस्त पूज्यपद संतों की एक सभा आयोजित की जाएगी तथा कार्यक्रम आयोजक रामनिवास उरमलिया एवं सिद्ध बाबा सेवा समिति द्वारा समस्त पूज्यपाद संतों का सप्रेम अभिनंदन स्वागत किया जाएगा।

निरंतर चार दिवसीय भंडारे का श्री गणेश
संत जनों के अभिनंदन के पश्चात श्री सिद्ध बाबा आश्रम में प्रस्तावित निरंतर चार दिवसीय अखंड विशाल भंडारे का श्री गणेश भी किया जाएगा जो कार्यक्रम समापन तक निरंतर चौबीसों घण्टे संचालित रहेगा

रिपोर्टर आशीष चतुर्वेदी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

पत्रकारिता की नई पीढ़ी को समाज आशाभरी नजरों से देख रहा है — प्रकाश हिंदुस्तानी

इंदौर मध्य प्रदेश मीडिया के प्रति लोगों की निष्ठा और विश्वास को...

वन स्टॉप सेंटर इंदौर ने नाबालिग को सकुशल परिवार के पास पहुंचाया

इंदौर मध्य प्रदेश माता पिता और किशोरी बालिकाओं के मध्य संवाद बेहद...

गांवों में पंहुच रहा है जिला महिला सशक्तिकरण केंद्र इंदौर का जागरूकता संवाद

इंदौर मध्य प्रदेश आज दिनांक 19/04/2025 को जिला कार्यक्रम अधिकारी रामनिवास बुधौलिया...