Policewala
Home Policewala सिख धर्म गुरूओं के इतिहास को पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग
Policewala

सिख धर्म गुरूओं के इतिहास को पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग

इंदौर मध्य प्रदेश

गुरसिंघ सभा के प्रधान सहित सिख समाज का प्रतिनिधि मंडल मिला उच्च शिक्षा मंत्री इन्दरसिंह परमार से

इन्दौर 11 दिसंबर।

सिख समाज का प्रतिनिधि मंडल होल्कर कॉलेज में उच्च शिक्षा मंत्री इन्दरसिंह परमार से मिला। उन्होंने सभी सिख समाज की ओर से शिक्षण पाठ्यक्रम में संशोधन करने की मांग की एवं सिख धर्म गुरूओं के इतिहास, शौर्य व बलिदान को पाठ्यक्रमों में शामिल करने की अपनी मांग रखी। गुरविन सिंह छाबड़ा ने बताया कि पाठ्यक्रम में यदि सिख धर्मगुरूओं को शामिल किया जाएगा तो युवा पीढ़ी उनके इतिहास, शौर्य व बलिदान से परिचित हो सकेगी। सिख धर्मगुरूओं को जो मुगल काल में यातनाएं दी गई बंदासिंह बहादुर व चार साहबजादे को कैसे वीरता मिली इसके इतिहास से सब परिचित हो सकेंगे। छाबड़ा ने मंत्री परमार को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि सिख समाज के गुरू गोविंदसिंह, गुरू तेगबहादुरसिंह, चार साहबजादे, बंदासिंह बहादुर सहित धर्मगुरूओं के इतिहास को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए ताकि युवा उनके बलिदान को जान पाए। ज्ञापन देने में गुरू सिंघ सभा प्रधान मोनू भाटिया, बंटू खनूजा, मनप्रित सिंह हौरा, सतबीरसिंह छाबड़ा, बंटी भाटिया, रविन्द्रसिंह कल्सी, अवतारसिंह सैनी, रविन्द्रसिंह हौरा सहित प्रतिनिधि मंडल के सदस्य मौजूद थे।

रिपोर्ट अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

कोठारी कॉलेज में लगी इंदौर पुलिस की सामाजिक जागरूकता कार्यक्रमों की पाठशाला

इंदौर मध्य प्रदेश डीसीपी क्राइम ने स्टूडेंट्स  को साइबर अपराधों की जानकारी...

मुनिश्री प्रमाणसागर महाराज ने कहा- इंदौर ने जो किया वह कोई नहीं कर सकता

इंदौर मध्य प्रदेश चातुर्मास से जुड़े आयोजनों की एक पत्रिका का किया...

हम होंगे कामयाब पखवाड़ा,महिला सुरक्षा संवाद का समापन समारोह का आयोजन हुआ

इंदौर मध्य प्रदेश जिला कार्यक्रम अधिकारी रामनिवास बुधौलिया के नेतृत्व और मार्गदर्शन...