मैहर मध्य प्रदेश
पुलिस अधीक्षक , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) के निर्देशन में एस.डी.ओ.पी. नागौद श्रीमती विदिता डागर(IPS) के मार्गदर्शन में थाना सिंहपुर पुलिस चौकी रैगांव की कार्यवाही
घटना का विवरण – फरियादी X रिपोर्ट किया कि दिनांक 07/06/24 को मैं और मेरी लडकी Y दोनों लोग घर में थे । दिनांक 07.06.24 करीबन 01.00 बजे दिन मेरी नींद खुली तो देखा कि मेरी लड़की Y घर में नही थी, लड़की के मोबाइल पर फोन लगाया, घण्टी गई, लेकिन फोन नही उठाई और कुछ देर बाद फोन बंद आने लगा, तब मैं लडकी Y की पता तलाश आसपास गांव एवं नात् रिश्तेदारी में किया, लडकी का कही कोई पता नही चला, मुझे शंका है, कि मेरी नाबालिक लडकी को कोई व्यक्ति बहला फुसलाकर भगा ले गया होगा फरियादी कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना अपह्ता को दिनांक 10.06.24 को पता तलास कर दस्तयाब किया गया जो अपने कथनों बताई कि सहेली के घर ग्राम पिपरी गई थी जहां दो दिन रूकी रही बाद वापस अपने घर आ गई । अपह्ता को परिजनों को सुपुर्द किया गया ।
सराहनीय भूमिका उप निरी. शैलेन्द्र पटेल थाना प्रभारी सिंहपुर , सउनि अमृतलाल वर्मा,म.आर. क्षमा ताम्रकार ।
Leave a comment