Policewala
Home Policewala सिंहपुर पुलिस की बडी कार्यवाही  अवैध पिस्टल एवं कट्टा रखने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल 
Policewala

सिंहपुर पुलिस की बडी कार्यवाही  अवैध पिस्टल एवं कट्टा रखने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल 

सतना मध्य प्रदेश 
 पुलिस अधीक्षक महोदय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एसडीओपी नागौद के मार्गदर्शन में थाना सिंहपुर पुलिस की कार्यवाही
घटना का विरण आज दिनांक 23/01/24 को जरिये मोबाईल फोन से मुखविर खास द्वारा सूचना मिली की राहुल सिंह निवासी टीकर वाला जो अपनी अहरी महतैन मे बनाया है । उसी अहरी मे एक देशी कट्टा लिये है । तथा उसका साथी एक और है जो लोहे का बका लिये बैठे है जो कभी भी किसी समय किसी घटना को घटित कर सकते है । मुखविर की इस सूचना को तस्दीक हेतु हमराह बल एवं साक्षियों के रवाना होकर राहुल सिह निवासी टीकर की अहरी महतैन पहुंचा तब तक थाना प्रभारी महोदय द्वारा हमराह बल के साथ मौके पर पहुचे वहा पर एक व्यक्ति कुर्शी मे बैठा हाथ मे देशी कट्टा लिये दिखा तथा दूसरा व्यक्ति अपने हाथ मे लोहे का बका लिये चारपाई पर बैठा दिखा पुलिस बल के द्वारा घेराबन्दी कर पकडा गया व उनके हाथ मे लिये कट्टा व बका को अपने अभिरक्षा मे लिया जाकर कट्टा (पिस्टल) के मैग्जीन को खोल कर देखा गया तो उसके अन्दर दो जिन्दा कारतूश पाये गये जिन्हे साक्षियों के समक्ष खाली किया जाकर उनसे नाम पता पूछा गया, तो पहले ने अपना नाम राहुल सिह उर्फ भागवेन्द्र सिह पिता बृजमोहन सिह उम्र 32 वर्ष निवासी टीकर थाना सिंहपुर जिला सतना म.प्र. का तथा दूसरे ने अपना नाम हिमान्शू सिह उर्फ सुज्जु पिता धीरेन्द्र सिह उम्र 19 वर्ष निवासी अकौना बरेठिया थाना नागौद का होना बताया जिनसे उक्त कट्टा एवं बका रखने का लाइसेन्स चाहा गया जो नही होना बताया जो धारा 25बी एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट तथा डकैती प्रभावित क्षेत्र होने से धारा 11/13 ए.डी.एक्ट के तहत दण्डनीय अपराध पाये जाने से पिस्टल एवं लोहे का बका जप्त किया जाकर कब्जे पुलिस लिया गया, आरोपी राहुल सिह उर्फ भागवेन्द्र सिह से देशी कट्टा (पिस्टल) के बारे मे पूछताछ की गई जो पूछताछ के दौरान बताया कि दिनांक 22/01/24 को रात्रि करीब 22.30 बजे राजन सिंह निवासी करही थाना सिविल लाइन सतना का आया था उसी ने पिस्टल एवं दो जिन्दा कारतूश दिया है । जिसका मेमोरन्डम उपरोक्त साक्षियो के समक्ष तैयार किया गया तथा उपरोक्त दोनो आरोपियो का गिरफ्तारी का कारण बताते हुये मौके पर गिरफ्तार किया जाकर पुलिस अभिरक्षा मे लिया गया एवं आऱोपी राजन सिह करही की पता तलाश की गई जो दस्तयाब नही हुआ वापसी पर अपराध सदर पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । आरोपी राजन सिंह करही की पता तलास जारी है ।
गिरफ्तार शुदा आऱोपी 01.राहुल सिह उर्फ भागवेन्द्र सिह पिता बृजमोहन सिह उम्र 32 वर्ष निवासी टीकर थाना सिंहपुर जिला सतना म.प्र.  02.हिमान्शू सिह उर्फ सुज्जु पिता धीरेन्द्र सिह उम्र 19 वर्ष निवासी अकौना बरेठिया थाना नागौद
जप्त संपत्ति का विवरण 01 नग पिस्टल व जिंदा कारतूस तथा 01 नग लोहे का बका कुल कीमती 20,300 रू. ।
फरार आऱोपी– राजन सिंह पिता उदयभान सिंह निवासी करही थाना सिविल लाइन जिला सतना
सराहनीय भूमिका उप निरी. शैलेन्द्र पटेल थाना प्रभारी सिंहपुर,सउनि सरोज रावत, सउनि दीपक वर्मा, सउनि देवेन्द्र मिश्रा,सउनि अमृतलाल वर्मा,प्रआर राजेश दुबे,आर.पुष्पेन्द्र सिंह,अमितेश जायसवाल,रजनीश सिंह ,सै.वीरेन्द्र त्रिपाठी ।
रिपोर्टर आशीष चतुर्वेदी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी

चंदेरी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई चंदेरी द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जयंती के...

इंदौर के धोबी घाट पर धोबी समाज के लोगों की हुई बैठक हिंदूवादी भी हुए शामिल

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर के महापौर द्वारा धोबी घाट पर क़र्बला कमेटी...