सतना मध्य प्रदेश
पुलिस अधीक्षक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एसडीओपी नागौद के मार्गदर्शन में थाना सिंहपुर पुलिस की कार्यवाही
घटना का विवरण– दिनांक 17.07.23 को फरियादी X जिला सतना का मौखिक रिपोर्ट किया कि दिनांक 16.07.23 को मैं सुबह बकरी चराने जंगल गया था ,पत्नी और दोनों लडकिया घर में थी , शाम को मैं बकरी लेकर वापस घर आया तो मेरी पत्नी बताई कि बडी लडकी Y उम्र 16 वर्ष की समय करीबन 11.00 बजे दिन सायकल बनवाने की बात कहकर घर से सायकल लेकर गई थी जो घर वापस नहीं आई । लडकी Y के मोबाइल नंबर पर फोन लगाये ,मोबाइल बंद आ रहा था , तब मैं लडकी Y की पता तलास गांव आसपास एवं नात रिश्तेदारी में किया जो लडकी की सायकल ग्राम देवरी में पवन कुशवाहा की दुकान के पास पेड के नीच खडी थी । लडकी Y का कोई पता नही चला मुझे शंका है कि मेरी नाबालिक लडकी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर ले गया होगा । फरियादी की रिपोर्ट पर अप.क्र.241/23 धारा 363 ता.हि. का कायम कर विवेचना में लिया गया है । दौरान ववेचना अपह्ता की पता तलास किया गया जो अपह्ता दिनांक 25.08.23 को दस्तयाब हुई जिससे पूछताछ पर बतायी कि भोला यादव उर्फ रामदयाल यादव सा. गडरपुर थाना अजयगढ का जबरजस्ती मो.सा. पर बैठा कर अपने जीजाजी के यहां लेकर गया था । वहां 8-10 दिन रूककर अपने गांव ले गया था जो फोन लगाने से मना किया था और बोल रहा था कि फोन की तो जान से खत्म कर दूंगा ,आरोपी जबरजस्ती कर खोटा काम किया है । पीडिता के कथनों से प्रकरण में धारा 366,376(2)(n),506 ता.हि.5/6 पाक्सो एक्ट का बढाया गया है एवं आरोपी भोला उर्फ रामदयाल यादव की पता तलास कर दिनांक 25.08.23 को दस्तयाब हुआ जिसे गिरफ्तार किया जाकर गिरफ्तारी की सूचना परिजनो को दिया गया है । आरोपी को पेश माननीय न्यायालय नागौद में किया गया ।माननीय न्यायालय से जेल वारंट प्राप्त होने पर आरोपी को पजल नागौद में दाखिल कराया गया है ।
गिरफ्तार आरोपीयों का नाम1.भोला उर्फ रामदयाल यादव पिता राममिलन यादव उम्र 19 वर्ष निवासी गडरपुर थाना अजयगढ जिला पन्ना(म.प्र.)
सराहनीय भूमिका उप निरी. शैलेन्द्र पटेल थाना प्रभारी सिंहपुर ,सउनि अमृतलाल वर्मा,सउनि दीपक कुमार,सउनि सरोज रावत ,आर.सुनील सांवरिया,म.आर.कुसमलता सिंगरौल ।
रिपोर्टर आशीष चतुर्वेदी
Leave a comment