जिला सतना मध्य प्रदेश
पुलिस अधीक्षक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एसडीओपी महोदय नागौद के मार्गदर्शन में थाना सिंहपुर पुलिस की कार्यवाही
घटना का विरण –फरियादी B थाना सिंहपुर जिला सतना का हमराह अपने चचेरे भाई X के साथ थाना उपस्थित आकर मौखिक रिपोर्ट किया कि उपरोक्त पते का रहने वाला हूँ मजदूरी का काम करता हूं । दिनांक 10/10/2022 को परिवार सहित रात्रि में 08.00 बजे खाना पीना खाकर घर में सो गया था रात्रि करीब 10.00 बजे मेरी नींद खुली तो देखा की मेरी लड़की Z उम्र 15 वर्ष 04 माह की अपने विस्तर में नहीं थी, तब मैंने अपने पत्नी को जगाया और लडकी की पता तलास घर में और आस पास नात रिस्तेदारी में किया मेरी लडकी का कही कोइ पता नही चला । मुझे संदेह है कि कोई अज्ञात व्यक्ति मेरी लड़की को बहला फुसलाकर भगा कर ले गया होगा । लडकी Z की पता तलास करते रहा नहीं मिलने पर आज दिनाक 11/10/2022 को थाना रिपोर्ट करने आया हूं । रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया । दौरान विवेचना अपह्ता के पता तलास के हर संभव प्रयास किया जिसे सायबर सेल की मदद से दिनांक 16.05.23 को दस्तयाब किया जाकर कथन कराये गये जो अपने कथनों में बताया कि आरोपी Y द्वारा बहला फुसलाकर गलत काम किया गया है । मामले के विधिविवादित किशोर Y को दस्तयाब किया गया जो नाबालिग होने से गिरफ्तार कर पेश किशोर बोर्ड सतना किया गया है । जो माननीय किशोर बोर्ड से वारंट प्राप्त होने पर किशोर को बाल संम्प्रेषण गृह रीवा में दाखिल कराया गया है ।
गिरफ्तार विधिविवादित किशोर का नाम 1.Y(नाबालिग)
सराहनीय भूमिका उप निरी. शैलेन्द्र पटेल थाना प्रभारी सिंहपुर ,सउनि दीपक कुमार ,सउनि सरोज रावत,आर.259 कमलेश प्रजापति,आर.855 कमलेश प्रजापति ।म.आर. निशा थाना नागौद
रिपोर्टर आशीष चतुर्वेदी
Leave a comment