सतना मध्य प्रदेश
पुलिस अधीक्षक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) के निर्देशन में एस.डी.ओ.पी. नागौद विदिता डागर(IPS) के मार्गदर्शन में थाना सिंहपुर पुलिसव पुलिस चौकी रैगांव की कार्यवाही
*घटना का विवरण दिनांक 29/03/24 को में मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पिपरी का देवेन्द्र शर्मा बण्डी तरफ जाने वाली रोड़ के किनारे आम के बगीचे में सूनसान स्थान पर हाथ में एक देशी कट्टा लिये खड़ा है, जो कभी भी किसी घटना को अंजाम दे सकता है, सूचना की तस्दीक कार्यवाही हेतु हमराह बल, वाहन एवं उपरोक्त साक्षीगण के रवाना होकर मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचा, जहां पर एक व्यक्ति आम के पेड़ के पास हाथ में देशी कट्टा लिये दिखा, जो पुलिस वाहन को अपनी तरफ आते देखकर आम के पेड़ के पीछे छुपने का प्रयास करने लगा तथा पुलिस को नजदीक आते देखकर भागने का प्रयास किया, जिसे हमराह बल एवं साक्षियों की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिसके दाहिने हाथ में एक देशी लोहे का कट्टा था, जिसे उसके अधिपत्य से लेकर अपने अधिपत्य में लिया गया व खोलकर देखा गया, तो कट्टे के बेरल में जिंदा कारतूस फसी थी, जिसें मौके पर साक्षियों के समक्ष खाली किया गया एवं उक्त व्यक्ति का नाम पता पूछा गया, तो वह अपना नाम देवेन्द्र शर्मा पिता रामराज शर्मा उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम पिपरी थाना सिंहपुर, जिला सतना का होना बताया, बाद देवेन्द्र शर्मा को धारा 91 जा.फौ. की नोटिस देकर बरामदशुदा देशी कट्टा के रखने के संबंध में वैध लाइसेंस चाहा गया, जो नही होना बताया, आरोपी देवेन्द्र शर्मा का यह कृत्य धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट एवं डकैती प्रभावित क्षेत्र होने से धारा 11, 13 एडी एक्ट का अपराध पाये जाने से आरोपी के कब्जे से बरामदशुदा देशी कट्टा व कारतूस कीमती करीबन पांच हजार रुपये (5000/-) की जप्ती मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्तकर शीलबंद कर कब्जे पुलिस लिया गया ,आरोपी को गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना आरोपी के परिजनों को दी गई, बाद कार्यवाही मय गिरफ्तारशुदा आरोपी एवं जप्तशुदा कट्टा कारतूस व हमराह स्टाफ व शासकीय वाहन के वापस थाना आया, थाना वापसी पर अपराध सदर पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया
*गिरफ्तार आरोपी का नाम – देवेन्द्र शर्मा पिता रामराज शर्मा उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम पिपरी थाना सिंहपुर, जिला सतना थाना सिंहपुर, जिला सतना (म.प्र.)
*जप्ती का मात्रा- 01. एक अदद देशी कट्टा व एक नग जिंदा कारतूस कीमती करीबन5150 रूपया
सराहनीय भूमिका उप निरी. शैलेन्द्र पटेल थाना प्रभारी सिंहपुर ,सउनि देवेन्द्र मिश्रा,सउनि अमृतलाल वर्मा,आर. अमितेश जायसवाल,आर. सुनील सांवरिया,आर.राजेश कोल,आर अमितेश जायसवाल
रिपोर्टर आशीष चतुर्वेदी
Leave a comment