मुख्यमंत्री निवास में सिंधु अमरधाम तीर्थ, बिलासपुर के पीठाधीश्वर पूज्य संत श्री लालदास साहेब से सौजन्य भेंट हुई।
मूख्य मन्त्री जी ने पूज्य संत श्री लालदास साहेब का शॉल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट कर आत्मीय स्वागत किया। 16,17 एवं 18 मार्च को संत साई लालदास जी का बृज रस संवाद एवं संत समागम 25वा गादीनशीन दिवस देवी चित्रलेखा जी के श्रीमूख से प्रतिदिन शाम 4 बजे से होने जा रहा है। जिसके आमंत्रण हेतु संत जी की मुलाक़ात मुख्यमंत्री जी से हुई। मुख्यमंत्री जी ने साई जी का शाल और श्रिफल देकर स्वागत किया। बिल्हा ओवरब्रिज के पास ग्राम रहंगी मे ये प्रोग्राम होने जा रहा है इसमे शामिल होकर् इस कथा का आनंद अवश्य ले ।
जिला ब्यूरो शंकर अधीजा
क्राइम ब्यूरो राजा जंक्यानी
Leave a comment