बनखेड़ी नर्मदापुरम म प्र।
साहू समाज की आराध्य देवी श्रीकृष्ण भक्त शिरोमणि मां कर्मा माई के जन्मोत्सव बनखेड़ी में शनिवार को मनाया गया। नगर साहू समाज ने बड़े ही धूमधाम व भक्ति भाव के साथ संयुक्त रूप से उत्सव मनाया। दोपहर में नगर के मुख्य मार्ग से रेवा पुरम के पीछे स्थित प्रस्तावित साहू भवन तक शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में महिलाएं पीले वस्त्रों में चल रही थी । केसरिया साफा बांधे सफेद कुर्ते पजामे में सामाजिक बंधु बड़ी संख्या में शामिल रहे।
शोभा यात्रा का ब्राह्मण समाज ,माहेश्वरी समाज सर्व धर्म समभाव समिति सहित अनेक संस्थाओं द्वारा पुष्प वर्षा कर समाजसेवी संगठनों, नागरिकों ने स्वागत किया। चौराहे पर सभी दलों के जनप्रतिनिधि नागरिकों ने साहू समाज को शुभकामनाएं दी। चलित झांकी आकर्षण का केंद्र रही।
सामाजिक प्रतिभाओं का सम्मान
————————
शोभायात्रा गंतव्य भवन पहुंचकर समारोह में परिवर्तित हुई। यहां पूजन अर्चन के बाद विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए सामाजिक प्रतिभाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। रंगोली सजाई इस मौके पर सामाजिक वरिष्ठ नागरिकों, का साहू समाज की ओर एवं स्व. श्री जमना प्रसाद साहू शिक्षक की स्मृति में परीवार द्वारा पुरुस्कार एवं शील्ड प्रदान कर सम्मान किया गया। स्नेह भोज के साथ समारोह का समापन हुआ।
कार्यक्रम का संचालन महेश साहू एवं सत्यनारायण साहू ने किया कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. जगदीश पेठिया ने कीओर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक साहू पूर्व सचिव ( चादौन ) रहे कार्यक्रम में समाज के सभी गणमान्य अध्यक्ष महोदय जमना प्रसाद साहू दलीप साहू, महेश साहू, संजय साहू, राकेश नायक, सौरभ साहू, गुलाब साहू सुनील साहू उपस्थित रहें
रिपोर्ट :रवि देजबार।
Leave a comment