मंडला : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीजाडांडी समय पर नहीं आ रहे डॉक्टर और स्टॉफ मरीज हो रहे परेशान श्रमिकों तथा मजदूरों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने गांव के दलित बाहुल्य क्षेत्र में स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की है। जिस पर विभाग प्रत्येक माह कई लाख खर्च कर रहा है। इसके बाद भी लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है।
बीजाडांडी। दस रुपये में इलाज की उम्मीद लेकर विकासखण्ड अस्पताल पहुंच रहे मरीजों को डॉक्टरों की मनमर्जी के कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। रजिस्ट्रेशन के बाद मरीजों को इलाज के लिए डाक्टरों का इंतजार करना पड़ता है।
रिपोर्टर फिरदौस खान
Leave a comment