लोकसभा आम निर्वाचन 2024
नारायणपुर,
15 अपै्रल 2024 // मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार लोकसभा आम निर्वाचन 2024 अंतर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र नारायणपुर (अजजा) हेतु सामान्य प्रेक्षक डॉ. जे गणेशन तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बिपिन मांझी द्वारा आज सोमवार को जिला कार्यालय के सभा कक्ष में माइक्रो आब्जर्वरों का लिया गया। जिले के 127 मतदान केन्द्रों के लिए 25 माइक्रो आब्जर्वरों नियुक्त किया गया है। सामान्य प्रेक्षक डॉ. जे गणेशन द्वारा माइक्रो आब्जर्वरों को सूक्ष्म पर्यवेक्षक का नाम, पद, आबंटित मतदान केन्द्र का नाम तथा क्रमांक, मतदान केन्द्र पर पहुंचने का दिनांक एवं समय, पीठासीन अधिकारी का नाम, मतदाताओं की कुल संख्या, क्या ई.व्ही.एम. की पहचान एवं मशीन संख्या, पीठासीन अधिकारी की डायरी, इत्यादि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा आम निर्वाचन के आदर्श आचार संहिता का किसी भी मतदान केन्द्र में उलंघन होने की जानकारी मेरे मोबाईल नंबर में देने की बात कही। सामान्य प्रेक्षक डॉ. जे गणेशन ने माइक्रो आब्जर्वरों को जानकारी देते हुए कहा कि लोकसभा निर्वाचन स्वतंत्र, निश्पक्ष और शांति पूर्ण रूप से संपन्न कराने में योगदान दे। बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आकांक्षा शिक्षा खलखो, अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई, सहायक रिटर्निंग आफिसर अभयजीत मण्डावी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सुमित गर्ग, निर्वाचन अधीक्षक जीवन ठाकुर, प्रोग्रामर हेमंत देवांगन सहित अन्य निर्वाचन संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
पुलिस वाला न्यूज़ नारायणपुर
Leave a comment