इंदौर मध्य प्रदेश
प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने हेतु और अनुकरणीय कार्य करने वाले सामाजिक सेवा के प्रकल्प को सभी वर्ग में प्रेरित करने का कार्य करने वाले समाजसेवी सुश्री दीप्ति मूंदड़ा (सनशाइन राइजिंग वेलफेयर सोसाइटी) और शहर में अज्ञात शवों को यथोचित अंतिमसंस्कार करने वाले सुलताने हिन्द के मो. करीम ख़ान को संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार सदस्य – डॉ. भरत शर्मा जी द्वारा शहर के गणमान्य नागरिकों के समक्ष अपने उल्लेखनीय योगदान पर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार सदस्य – डॉ. भरत शर्मा ने कहा की समाज में कुछ देने का भाव, समर्पण का भाव और सामाजिक कुरीतियों के ख़िलाफ़ लड़ने का भाव हमारी संस्कृति का अहम हिस्सा है जो भारतीय संकृति को अन्य संस्कृति से पृथक सम्मानित स्थान देती है । समाज के ऐसे प्रतिनिधि पूरे समाज को प्रेरित करने का काम कर रहे है। आज हमारे नागरिक के ऐसे समर्पित कृत्य हमे विश्वगुरु बनाने के लिए किए तर्कों को सार्थक लक्ष्य की और केंद्रित करते है ।
आपने सम्मानित होने वाले आमंत्रित नागरिकों को बधाई देकर गर्वित भाव से उनका सम्मान किया। समान समारोह में मध्यप्रदेश के उद्योगपति राकेश खंडेलवाल, अंकित बजाज, डॉ. धर्मपाल चौधरी, श्री वीरेंद्र पुराणिक, गौरव शर्मा, शिक्षाविद दीपक शास्त्री, मुकेश गोस्वामी, अधिवक्ता वंशिका शर्मा, बीमा सलाहकार अल्पा शाह भी मौजूद रहे ।
रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment