रायपुर
आम लोगो में सड़क नियमों की जानकारी कम होने के कारण सड़क दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही है और सड़क मार्ग का इस्तेमाल दिव्यांग बच्चे एवं बुजुर्ग भी करते हैं इसलिए सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य एवं अनुशासित रहने के लिए आज दिनांक 04 अक्टूबर 2024 को कोपल वाणी स्पेशल स्कूल , डगनिया रायपुर में बच्चों को सुरक्षित करने एवं उनके जागरूकता हेतु ट्रैफिक रूल्स की क्लासेस ली गई ।
सामाजिक संस्था सुरक्षित भव: फाउंडेशन एवं रायपुर ट्रैफिक पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में बच्चों को सड़क मार्ग इस्तेमाल करने में सावधानियां एवं दो पहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट की अनिवार्यता व लाइसेंस बनवाने की महत्ता और प्रक्रिया को लेकर ट्रैफिक गुरु टी के भोई ने वहां उपस्थित दिव्यांग बच्चों को उनकी विधि बताईं।
इसी कड़ी में सुरक्षित भव: फाउंडेशन के संस्थापक एवं ट्रैफिक एक्सपर्ट डॉ संदीप धुप्पड़ द्वारा बच्चों एवं उपस्थित अध्यापकों में इन केस का इमरजेंसी कार्ड नि:शुल्क बांटा गया । इस इमरजेंसी कार्ड की महता बताते हुए उन्होंने यह बताया की हम रोजाना सड़क उपयोग करते है और किसी दुर्घटना के दौरान ये कार्ड काफी उपयोगी साबित हो सकता है, जिससे कि
सही समय पर ईलाज शुरू हो सके ।
सड़क में जब फुटपाथ न हो तो हमे किस ओर चलना चाहिए एवं किसी भी सार्वजनिक जगह पर खड़े होने का सही तरीका बताया । पूरा कार्यक्रम बच्चों को साइन लैंग्वेज के माध्यम से संस्थापिका पदमा शर्मा एवम अंजलि श्रीवास्तव के सहयोग से करवाया गया ।
कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों में संस्था के मेंबर्स विजय, पल्लवी यादव, प्रदीप, पुरुषोत्तम, शामिल रहे ।
रिपोर्ट :मयंक श्रीवास्तव
Leave a comment