छत्तीसगढ़
रायपुर
विगत दिवस सुधा ओपन स्कूल ,आमासिवनी ,रायपुर में सुरक्षित इंटरनेट दिवस( Safer Internet Day )मनाया गया। इस कार्यक्रम में सफायर ग्रीन ,रायपुर निवासी कंप्यूटर एप्लीकेशन की विशेषज्ञ प्रियंका नायक एमसीए ,मुख्य अतिथि थीं।सुधा सोसायटी के चेयरमैन जी. के. भटनागर ने बताया कि सुरक्षित इंटरनेट -दिवस दुनिया भर में जागरूकता बढ़ाने और इंटरनेट के सुरक्षित और जिम्मेदार उपयोग को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है, खासकर बच्चों और युवाओं के लिए। आजकल नेट का प्रयोग भारत के गांव ,गली , चौराहों में बच्चों से लेकर बूढ़ो तक सब कर रहे है ।इस लिए उसमे सुरक्षा सावधानी जरूरी हो गई है ।
उन्होंने इंटरनेट की सुरक्षा और इसके सुरक्षित उपयोग के बारे में विस्तार से बात की। उन्होंने हमारे दैनिक जीवन में बैंकिंग, रेलवे, डाकघर, सरकारी कार्यालयों, पेट्रोल पंप और व्यवसाय आदि में इंटरनेट के विभिन्न उपयोगों करते समय सुरक्षा ओटीपी , पासवर्ड , नेट से ऐप डाउनलोड के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि आजकल साइबर अपराध के माध्यम से विभिन्न प्रकार की धोखाधड़ी हो रही है और साइबर/इंटरनेट के बारे में जागरूकता के अभाव में निर्दोष लोग शिकार बन रहे हैं। सोसायटी के चेयरमैन , भटनागर ने मुख्य अतिथि प्रियंका नायक का स्वागत किया। बच्चों ने स्वागत गीत गाए और इंटरनेट और साइबर से संबंधित विभिन्न प्रश्न पूछे। इस अवसर पर दीप्ति गोयल ,अध्यक्ष एवं आर. के. सूद सोसायटी के सीईओ , ने सुरक्षित इंटरनेट दिवस पर अपने विशेष संदेश भेज कर बच्चों को जागरूक किया । कार्यक्रम में लगभग 50 बच्चों ने भाग लिया। सभी बच्चों ने आश्वासन दिया कि वे अपने दैनिक कार्यों में इंटरनेट का उपयोग करते समय आवश्यक सावधानी बरतेंगे।
( राजीव खरे ब्यूरो चीफ छत्तीसगढ़)
Leave a comment