नारायणपुर, 18 सितम्बर 2024 // सामरिक मुख्यालय, 53वीं वाहिनी, आई.टी.बी.पी. में श्री अमित भाटी, सेनानी, 53वीं वाहिनी के मार्गदर्शन में देश भर में मनाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत् 18 सितम्बर को श्स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े का शुभारंभ किया गया। उक्त स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस की तिथि 02 अक्टूबर तक किया जाएगा। इस पखवाड़े के दौरान स्वच्छ भारत हेतु लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वच्छता संबंधी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के शुभारंभ के अवसर पर सा.मु. 53वीं वाहिनी के समस्त पदाधिकारियों द्वारा भाग लिया गया। कार्यक्रम के दौरान श्री अनिल चौधरी (उप सेनानी), 53वीं वाहिनी द्वारा समस्त पदाधिकारियों को स्वच्छ भारत अभियान के बारे में संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता एक बहुत ही अच्छी आदत होती है. जो हमें अपने जीवन में अपनानी चाहिए। इसके जरिए हम अपना शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास कर सकते हैं और आंतरिक रूप से खुश रह सकते हैं क्योंकि सफाई के जरिए सभी चीजें बहुत ही अच्छी और प्रभावी दिखाई देती हैं। चाहे कोई भी जगह हो-घर हो, स्कूल-कॉलेज हो, कार्यस्थल हो, निजी इमारतें, हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन, पार्क, सरकारी दफ्तर इत्यादि हमें हर जगह पर सफाई पर ध्यान देना होगा। एक अच्छे नागरिक का यही कर्तव्य होता है कि वह अपने देश के विकास में सहयोग करे और स्वच्छता के स्तर को हमेशा ऊंचा रखे। संबोधन के अन्त में श्री अनिल चौधरी (उप सेनानी), 53वीं वाहिनी द्वारा सभी पदाधिकारियों को भारत सरकार द्वारा जारी स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
पुलिस वाला न्यूज़ नारायणपुर
Leave a comment