➡️ फ्रॉड हुई राशि बापस मिलने पर आवेदकों के चेहरे पर आई मुस्कान
टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक रोहित कशवानी ने साइबर सेल टीकमगढ़ को ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया है।
इसी तारतम्य में साइबर सेल द्वारा प्राप्त ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए 5 आवेदकों से ठगी किये गए₹1,61,132/- जिन बैंक खातों में ट्रांसफर हुए थे उन्हें फ्रीज करवा दिया गया था।
साइबर सेल की सहायता से निम्नलिखित आवेदको से ठगे गए ₹1,61,132/- आवेदकों के बैंक खाते में बापस जमा करवा दिए गए।
1- दीपिका विश्वकर्मा द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन दिया गया था कि उससे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अनजान व्यक्ति ने दोस्ती कर गिफ्ट भेजने के नाम पर ₹50000 ठग लिए थे।
2-आवेदक शकील कुरैशी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन दिया था कि उससे फ्रॉड कॉल कर अनजान व्यक्ति ने 57000/- अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए थे।
3-आवेदीका खुशबू कुशवाहा ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन दिया था कि आवेदिका का आधार कार्ड एवं बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के माध्यम से फ्रॉड कर कियोस्क से उसके खाते से 12040/- निकल लिए गए थे।
4-आवेदक अजय यादव ने आवेदन दिया कि इसको फ्रॉड कॉल कर इसके खाते से₹27000/- ट्रांसफर कर लिए गए थे।
5- अनिरुद्ध गंगेले द्वारा आवेदन दिया गया कि इसके खाते से ओटीपी फ्रॉड के द्वारा ₹15000/- ठग लिए गए थे।
उक्त आवेदकों से ठगी गई राशि आरोपियों के अकाउंट होल्ड करवाकर आवेदकों के अकाउंट में बापस करवाए गए।
आवेदको की ऑनलाइन फ्रॉड में गई राशि बापस उनके बैंक खाते में जमा होने पर आवेदकों ने पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ एवं साइबर सेल को धन्यवाद कहा एवं आमजन से अपील की है कि ”
ऑनलाइन ठगों से सावधान रहें,अनजान व्यक्तियों से ऑनलाइन लेन देन न करें और न ही अपनी बैंक खाता संबंधी जानकारी सहित मोबाइल नंबर पर आई किसी भी प्रकार की ओ.टी.पी को किसी से शेयर न करें न ही किसी लिंक पर क्लिक करें।
रिपोर्ट -सालिम खान ब्यूरो टीकमगढ़
Leave a comment