Policewala
Home Policewala साइबर ठगी का शिकार होने से बचा राजघाट पावर हाउस कर्मचारी
Policewala

साइबर ठगी का शिकार होने से बचा राजघाट पावर हाउस कर्मचारी

 

न्यूजपेपर, चैनलों पर लगातार प्रसारित हो रही साइबर ठगी की खबरें देख सचेत हुआ कर्मचारी

चंदेरी। साइबर ठगों का फैला मायाजाल, अलग-अलग तरीकों से कर रहे ठगी, जी हां हम बात कर रहे हैं चंदेरी तहसील अंतर्गत आने वाले बोर्ड कॉलोनी निवासी 40 वर्षीय दशरथ शर्मा जिन्हें बाजार में सेविंग कराते समय किसी अननोन नंबर से फर्जी सीबीआई कर्मचारी बनकर ठग का कॉल आया और उन्हें अपनी बातों में लेकर जाल में फंसा कर दो लाख रुपए की मांग की गई, जिसे युवक की सूझबूझ से तत्परता दिखाते हुए अपने पुत्र से संपर्क किया तो युवक को लगा कि वह ठगों द्वारा उसे जाल में फसाया जा रहा है। तभी युवक अपने विभागीय अधिकारियों एस ई साहब को साथ में लेकर चंदेरी थाना पहुंचा और एसडीओपी शैलेन्द्र शर्मा व थाना प्रभारी मनीष जादौन से इस संबंध में बात करते हुए पूरी घटनाक्रम बताया। वहीं चंदेरी पुलिस द्वारा समय-समय पर साइबर ठगी के शिकार होने से बचने हेतु जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके चलते व्यक्ति लाखों की ठगी होने से बचा जा सके। एसडीओपी व थाना प्रभारी ने ठगों के चंगुल से बचने वाले , सूझबूझ का परिचय देने वाले दशरथ शर्मा को माला पहनाकर श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। तथा चंदेरी पुलिस द्वारा इसी तरह सभी नगर वासियों व ग्राम वासियों को जागरूक रहने की अपील की गई। पूर्व में भी चंदेरी में कई लोग ऑनलाइन ठगों के झांसी में आकर लाखों रुपए की ठगी के शिकार हुए हैं। वहीं एसडीओपी शैलेंद्र शर्मा ने बताया कि व्यक्ति को जागरूक होने की जरूरत है, मोबाइल पर किसी भी अनुचित एप्लीकेशन को डाउनलोड ना करें, किसी तरह के फर्जी कॉल आते हैं तो उन्हें तुरंत बंद कर अपने समीप के थाने पर शिकायत दर्ज करायें, किसी को डरने की जरूरत नहीं है ,पुलिस आपके साथ है। साथ ही थाना प्रभारी मनीष जादौन ने बताया कि समय-समय पर हमारी टीम द्वारा स्कूलों कॉलेजों में जागरूकता हेतु अभियान चलाए जा रहे हैं वह छात्र-छात्राओं को भी जागरूक रहने की सलाह दी जा रही है किसी के बहकावे में ना आएं और हमारे द्वारा जो नंबर दिए गए हैं ,आवश्यकता पड़ने पर उसका उपयोग करें हम आपके साथ हैं।

पुलिसवाला न्यूज़ चंदेरी

पत्रकार आबिद हाशमी चंदेरी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

इंदौर के धोबी घाट पर धोबी समाज के लोगों की हुई बैठक हिंदूवादी भी हुए शामिल

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर के महापौर द्वारा धोबी घाट पर क़र्बला कमेटी...

इंदौर में पहली बार श्री तिलकेश्वर पार्श्वनाथ प्रभु का 31 घंटे का अखंड जाप

इंदौर मध्य प्रदेश मुनिवर श्री ऋषभचंद्रसागर म. सा. की निश्रा एवं श्री...

जबलपुर को उसका अधिकार मिले…पुणे वायुसेवा तथा नियमित ट्रेन आरम्भ हो…

जबलपुर   आज जबलपुर संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल ने राज्यसभा सांसद...