प्रभुपाल चौहान वाराणसी
वाराणसी/विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने 16 मार्च से 72 घंटे की सांकेतिक हड़ताल की तैयारियां तेज कर दी है समिति के पदाधिकारी पूर्वांचल के सभी जिलों का दौरा कर हड़ताल सफल बनाने की अपील कर रहे हैं।
समिति के वाराणसी के संयोजक शैलेंद्र दुबे ने बताया कि बीते वर्ष 3 दिसंबर को ऊर्जा मंत्री ए.के शर्मा और मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार मनीष अवस्थी के साथ हुई वार्ता में समझौते पर अमल नहीं किया गया इसके विरोध में हड़ताल का निर्णय लिया गया है। मीडिया प्रभारी अंकुर पांडे ने बताया कि 14 मार्च को मशाल जुलूस निकाला जाएगा जिसकी लिखित सूचना पुलिस प्रशासन तथा प्रबंधन को दे दी गई है 15 मार्च को सभी अभियंता ,अवर अभियंता, नियमित एवं संविदा कर्मचारी कार्य बहिष्कार करेंगे। 16 मार्च की रात 10:00 बजे से सभी अभियंता, अवर अभियंता, नियमित एवं संविदा कर्मचारी 72 घंटे की सांकेतिक हड़ताल पर चले जाएंगे। संगठन के पूर्वांचल अध्यक्ष इंद्रेश कुमार राय ने बताया कि 16 सूत्रीय मांगों को पावर कारपोरेशन मानने को तैयार नहीं है इसलिए यह आंदोलन किया जा रहा है।
उधर हड़ताल की घोषणा से प्रशासन सतर्क हो गया है सचिव डॉ. बीडी पाल्सन ने पत्र में बताया कि वह जा विभाग की ओर से 6 महीने तक किसी भी तरह का आंदोलन करने पर रोक लगाई गई है। ऐसे में यह आंदोलन अवैधानिक है। सचिव ने सभी जिला अधिकारी, पुलिस आयुक्त, एसएसपी और एसपी को पत्र भेजकर उप केंद्रों और कार्यालयों की सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया है।
Leave a comment