Policewala
Home Policewala सहायक आयुक्त ने किया आश्रम एवं छात्रावासों का निरीक्षण
Policewala

सहायक आयुक्त ने किया आश्रम एवं छात्रावासों का निरीक्षण

नारायणपुर

 

नारायणपुर, 04 सितम्बर 2023 – सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास श्री बद्रीश सुखदेवे द्वारा विगत 2 सितंबर को जिले के आश्रम एवं छात्रावासों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में निवासरत छात्र छात्राओं से मिलकर उनके मांग एवं परेशानियों को सुना। उन्होनंे बालक आश्रम हलामीमुंजमेटा, कन्या आश्रम नेलवाड़ (मालिंगनार), छोटेडोंगर, प्री मेट्रिक कन्या छात्रावास नारायणपुर, सिगोड़ीतराई, पो.मेट्रिक अपिव बालक छात्रावास नारायणपुर आदि का दौरा कर जिला मुख्यालय अंतर्गत संचालित जिला ग्रंथालय का भी निरिक्षण किया। उन्होनें यू.पी.एस.सी., एस.एस.एस., छात्रावास अधीक्षक एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहें छात्रों से मिलकर उनकी समस्याओं सुना। छात्रों द्वारा जिला ग्रंथालय में यू.पी.एस.सी. से संबंधित अच्छी किताबें उपलब्ध न होने एवं ग्रंथालय में वाई-फाई सुविधा उपलब्ध कराने एवं यू.पी.एस.सी.जैसे परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों हेतु पृथक-पृथक से केबिन की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु मांग किया गया, सहायक आयुक्त द्वारा उक्त सुविधा उपलब्ध कराने हेतु आश्वासन दिया गया।
श्री सुखदेवे ने 3 सितंबर को को बालक आश्रम किहकाड़, कन्या एवं बालक आश्रम, प्री मेट्रिक बालक छात्रावास कोहकामेटा तथा रामकृष्ण मिशन आश्रम कुंदला का निरीक्षण कर गतिविधियों का अवलोकन किया। कोहकोटा अंतर्गत संचालित संस्थाओं के अधीक्षकों द्वारा पानी की उपलब्धता की समस्या उन्हें अवगत कराया गया, जिस पर उन्होनें उक्त समस्या पर तत्काल निराकरण के संबंध में आश्वासन दिया तथा कोहकामेटा बालक छात्रावास में जल आपूर्ति हेतु ग्राम पंचायत के माध्यम से टैंकर की व्यवस्था करने हेतु निर्देश दिया। छात्रावासों के निरीक्षण के दौरान समस्त अधीक्षकों को अच्छी गुणवत्तापूर्ण पौष्टिक आहार के साथ-साथ उपयोग की जा रही खाद्य सामग्री, दवाईयों का उपयोग करने की तिथि की जांच करने के उपरांत ही उपयोग में लाये जाने हेतु निर्देशित किया।

 

पुलिसवाला न्यूज़ नारायणपुर

ब्यूरो गणेश वैष्णव

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Related Articles

गैंग 4141 के सरगना संजू सारंग ने अपने साथियों से तिलवारा में चलवाई थी गोली

  👉 गैंग के सरगना संजू सारंग सहित गैंग के 05 साथी...

1971 युद्ध के वीर योद्धा विंग कमांडर एमबी ओझा का निधन, विधायक पुरन्दर मिश्रा ने दी श्रद्धांजलि

रायपुर रायपुर निवासी, 1971 के युद्ध के नायकों में शामिल, विंग कमांडर...

3 जनवरी को आएगी छत्तीसगढ़ी मूवी संगी रे लौट के आजा

आज तुलसी विवाह के दिन एक वहुप्रतीक्षित छत्तीसगढ़ी फिल्म जिस फिल्म का...