इंदौर मध्य प्रदेश
●सायबर सुरक्षा के तहत Addl DCP ने सभी बैंकर्स व सोसाइटी मेंबर्स से कही ये बात, कि जिस प्रकार आप “सहकार से समृद्धि” मानते है, उसी प्रकार हम सभी की जागरूकता ही है सायबर अपराधों से बचाव ।
इंदौर- सायबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये, इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से, मध्यप्रदेश पुलिस के “सेफ क्लिक” जनसंवाद अभियान के परिपेक्ष्य में पुलिस आयुक्त नागरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में इंदौर पुलिस द्वारा सायबर जागरूकता कार्यक्रमों को लगातार निरंतर रूप से किया जा रहा है।
उक्त सेफ क्लिक अभियान के तहत आज 08.02.25 अति. पुलिस उपायुक्त क्राइम इंदौर राजेश दंडोतिया ने टीम के साथ सहकारिता विभाग इंदौर द्वारा आयोजित सायबर कार्यशाला में पहुँचकर, करीब 120 सहकारी बैंकों के बैंककर्मी व सोसाइटी मेंबर्स को वर्तमान समय के विभिन्न सायबर फ्रॉड के तरीकों व उनसे बचने के लिए ध्यान रखने वाली बातों के साथ सायबर हेल्पलाइन व पोर्टल पर किस प्रकार शिकायत करें बताया।
इस दौरान पुलिस टीम ने सभी को पम्पलेट्स भी वितरित कर सायबर जागरूक बनने के लिए प्रेरित किया।
रिपोर्ट-अनिल भंडारी
Leave a comment