सेमरखापा (मंडला)। पीएम श्री शासकीय हाईस्कूल, सेमरखापा के कक्षा 1 से 8 तक के समस्त शिक्षक इन दिनों राष्ट्रीय नवाचार साक्षरता परियोजना (NILP) के अंतर्गत सर्वेक्षण कार्य में पूरी तन्मयता और समर्पण के साथ लगे हुए हैं। यह सर्वेक्षण कार्य शिक्षा मंत्रालय की पहल पर साक्षरता के स्तर को जानने व बढ़ाने की दिशा में किया जा रहा है, जिसमें विद्यालय के शिक्षकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
विद्यालय प्राचार्य श्री कृष्ण कुमार हरदहा द्वारा समस्त शिक्षकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे समयबद्ध रूप से सर्वेक्षण कार्य को संपन्न करें और सुनिश्चित करें कि सर्वेक्षण की गुणवत्ता उच्चतम स्तर की हो। इस कार्य के लिए SMT. आनंदा नामदेव मैडम को विशेष प्रशिक्षण प्राप्त हुआ है, जो सभी शिक्षकों को मार्गदर्शन प्रदान कर रही हैं। शिक्षकगण नियमित रूप से उनसे संपर्क कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त कर रहे हैं।
शिक्षक प्रातःकाल से ही क्षेत्र में सक्रिय होकर घर-घर जाकर सर्वेक्षण कर रहे हैं। वे न केवल आंकड़ों को एकत्र कर रहे हैं, बल्कि लोगों को NILP परियोजना के महत्व के बारे में भी जागरूक कर रहे हैं। यह कार्य उनके नियमित शिक्षण कार्यों के साथ-साथ किया जा रहा है, जिससे उनका समर्पण स्पष्ट रूप से परिलक्षित होता है।
विद्यालय प्रशासन और प्राचार्य द्वारा शिक्षकों की मेहनत की सराहना की जा रही है। प्राचार्य श्री हरदहा ने कहा, “यह परियोजना ग्रामीण क्षेत्र की साक्षरता को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। शिक्षक जिस तरह से इसमें रुचि और जिम्मेदारी से कार्य कर रहे हैं, वह अत्यंत प्रशंसनीय है।”
यह सर्वेक्षण कार्य न केवल आंकड़ों का संकलन है, बल्कि यह समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने का एक सशक्त माध्यम भी बन रहा है। आने वाले दिनों में NILP परियोजना से जुड़े परिणामों में सेमरखापा क्षेत्र की सक्रिय भागीदारी अवश्य देखने को मिलेगी।
मंडला से अशोक मिश्रा की रिपोर्ट
Leave a comment