फीरोजाबाद
मुख्य न्यायामूर्ति उच्च न्यायालय इलाहाबाद उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा दिये गये निर्देश पर फिरोजाबाद के समस्त प्राथमिक विद्यालयों, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता आयोजित कराई गयी चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष हरवीर सिंह द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्राधिकरण के सचिव यजुवेन्द्र विक्रम सिंह), अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश फिरोजाबाद एवं जनपद न्यायाधीश द्वारा निम्न छात्र-छात्राओं ने पुरस्कार प्राप्त किये- कक्षा 2 से 8 तक के विद्यालय स्तर पर चित्रकला प्रतियोगिता में निखिल कुमार-। ने प्रथम, निखिल कुमार-।। ने द्वितीय, व आर्यन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। कक्षा 10 से 12 तक के विद्यालय स्तर पर चित्रकला प्रतियोगिता में कु० प्रिंसी पचौरी ने प्रथम, कु० कुसुमलता ने द्वितीय व कु० चांदनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है कक्षा 2 से 8 तक के विद्यालय स्तर पर निबंध प्रतियोगिता में कु० कुमकुम शर्मा ने प्रथम, अवजीत ने द्वितीय व यश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। कक्षा 10 से 12 तक के विद्यालय स्तर पर निबंध प्रतियोगिता में कु० निशा ने प्रथम, कु० आलिया ने द्वितीय व कु० हिमांशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।स्वच्छता अभियान के तहत साफ सफाई में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फिरोजाबाद के सफाई कर्मी जितेन्द्र कुमार को सजीव पौधा देकर सम्मानित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फिरोजाबाद से वरिष्ठ लिपिक उमेश चन्द्र, डाटा इन्ट्री आपरेटर गोविन्द वर्मा, कनिष्ठ लिपिक आशुतोष शर्मा, कनिष्ठ लिपिक नंदमोहन मौजूद रहे।
रिपोर्ट- मनोज कुमार शर्मा फिरोजाबाद
Leave a comment