डिण्डौरी मध्य प्रदेश
अवैधानिक कार्यों में संलिप्त होने के कारण निरस्त हुआ सरस्वती मछुआरा समिति का पट्टा
शहपुरा- दी गई जानकारी के अनुसार गुरुवार 18 जनवरी को सरस्वती मछवारा सहकारी समिति मर्यादित राछो शहपुरा ( डिंडोरी ) के पदाधिकारियों व सदस्यों के द्वारा विधायक शहपुरा को ग्राम पंचायत संग्रामपुर में पदस्थ सचिव राकेश उसराठे द्वारा मत्स्य पालन को ठेका में लेने हेतु प्रस्ताव की मांग करने पर 50000 रूपये की मांग ( रिश्वत ) करने का आरोप लगाते हुए हस्ताक्षरित पत्र सौंपकर उक्त संबंध में अतिशीघ्र वांछित कार्यवाही करते हुए समिति को राछो जलाशय मत्स्य पालन हेतु पटटा प्राप्त करने हेतु ग्राम पंचायत का प्रस्ताव दिलाये जाने व लंबित कार्यवाही पूर्ण करने हेतु आवेदन सौंपा गया। जिस पर ग्राम पंचायत सचिव राकेश उसराठे से जानकारी लेने पर बताया गया कि सरस्वती समिति द्वारा उन पर लगाए गए सभी आरोप एवं सोशल मीडिया में प्रसारित सभी आरोप झूठे निराधार व मनगढ़ंत हैं। जबकि इसमें मेरी कोई भी भूमिका नही है। साथ ही यह भी बताया कि सत्यता तो यह है कि सरस्वती समिति की अवैध गतिविधियों के कारण उनका पट्टा ग्रामसभा द्वारा निरस्त कर राधा कृष्ण समूह को दिया गया, इसलिए सरस्वती समूह द्वारा पूरे मामले में भ्रम उत्पन्न करने के लिए मुझ पर रिश्वत मांगने के झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। जबकि इसका सत्यता से दूर दूर तक कोई भी सरोकार नही है।
अवैधानिक कार्यों में संलिप्त होने के कारण निरस्त हुआ था सरस्वती समिति का पट्टा- दिनांक 16 सितंबर 23 को ग्रामसभा व पेशा समिति राछो संग्रामपुर के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा हस्ताक्षरित व पारित प्रस्ताव के अनुसार जानकारी दी गई कि कार्यालय ग्राम पंचायत संग्रामपुर माल के द्वारा जारी विज्ञप्ति दिनांक 14 अगस्त 2023 के अनुसार ग्राम राछो जलाशय को मछली पालन एवं आखेट के लिए 10 वर्षीय पट्टा में दिए जाने संबंधी व्यक्तियों / समूह आदि के आवेदन स्वीकार किए गए तय समय सीमा में सरस्वती मछुआरा सहकारी समिति ग्राम राछो व राधाकृष्ण स्वसहायता समूह ग्राम राछो के आवेदन प्राप्त हुए जिसमे उपरोक्त आवेदनों पर विचार करते हुए ग्रामसभा ने निर्णय लिया कि सरस्वती मछुआरा सहकारी समिति ग्राम राछो के द्वारा पूर्व के 10 वर्षों तक ग्राम राछो जलाशय में मछली पालन एवं आखेट का काम करता रहा है जिनके द्वारा निस्तारू जल को दूषित करने सहित अन्य अवैधानिक कार्यों में संलिप्प्ट होने के कारण सरस्वती मछुआरा सहकारी समिति को अब पट्टा में नहीं दिए जाने का निर्णय दिया गया तथा राधा कृष्ण स्वसहायता समूह ग्राम राछो के सभी सदस्य अनुसूचित जनजाति वर्ग के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों से इस कारण राधा कृष्ण स्वसहायता समूह ग्राम राछो को ग्राम राछो जलाशय में मछली पालन एवं आखेट के लिए 10 वर्षीय पट्टा में दिए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया जिस प्रस्ताव में ग्राम पंचायत सरपंच नान सिंह मार्को व पेशा समिति अध्यक्ष सम्हर सिंह मार्को समेत पंचों व लगभग 135 सदस्यों की उपस्थिति व हस्ताक्षर हैं तो वहीं यह भी जानकारी दी गई कि ग्राम पंचायत सचिव के द्वारा दिनांक 20 अगस्त 23 को सहायक संचालक मत्स्योद्योग जिला डिंडोरी को ग्रामसभा में पारित प्रस्ताव की सत्यापित प्रति व जानकारी आगामी कार्रवाई हेतु भेजी गई थी।
रिपोर्ट- अखिलेश झारिया
Leave a comment