सरवाड़/केकडी़
मतदाता सूचियां के प्रारूप प्रकाशन के अवसर पर उपखंड कार्यालय परिसर सरवाड़ से वाहन रैली निकाली गई। रैली की शुभारंभ सहायक निर्वाचन अधिकारी गुरु प्रसाद तंवर एसडीएम सरवाड़ एवं श्रीमती बंटी राजपूत तहसीलदार सरवाड़ द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। वाहन रैली चमन चौराहा होते हुए बस स्टैंड सरवाड़ से हायर सेकेंडरी रोड होकर उपखंड कार्यालय परिसर , सरवाड़ पहुंची। इसी के साथ ही मतदाता सूचियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 भी शुरू हुआ।
इसके तहत मतदाताओं को संदेश दिया गया कि मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन हो चुका है सभी मतदाता वी एच ए एप या BLO से संपर्क कर अपना नाम जांच लें तथा किसी भी प्रकार के बदलाव, नाम जुड़वाने, हटवाने हेतु BLO से संपर्क करें और मतदान के अवसर पर अपने अधिकार का अवश्य प्रयोग करें। उक्त कार्यक्रम में मुकेश कुमार मेवाड़ा,अमित सिखवाल,सूर्यप्रकाश ,रघुवीर सिंह, राकेश चौधरी, महावीर खटीक, जगदीश माली, राहुल प्रसाद, विधि मुद्गल रोहिताश कुमावत रोहितास मीणा, भागचंद चौधरी, गोविंद भाटी,महावीर धोबी, सत्यनारायण जमादार आदि उपस्थित रहे।
रिपोट-शिवशंकर वैष्णव
Leave a comment