सरवाड़/केकडी़
केकड़ी जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के द्वारा समस्त थाना अधिकारी को चोरो के अपराधों पर अंकुश लगाने के निर्देशन दिया गया इसमें चोरी व नकबजनी से संबंधित अपराधी व आपराधिक गतिविधियों में नियुक्त अपराधियों को पूछताछ के गए जिसमें सरवाड़ थाना प्रभारी सत्यवान मीणा की टीम ने कार्रवाई करते हुए प्रकरण संख्या 67 /24 धारा 457,380 आईपीसी में आरोपी शुभम सोनी को गिरफ्तार किया गया थाना प्रभारी सत्यवान मीणा ने बताया करीब 4 माह पहले समेलिया गांव पुलिस थाना सरवाड़ में अज्ञात चोरों द्वारा 8 तोला सोने के जेवरात एवं 1 किलो 600 ग्राम चांदी की सामग्री एवं नगदी रकम चुराकर ले गए थे प्रार्थी की रिपोर्ट पर कार्यवाही करते हुए टीम गठित कर सत्यनारायण उर्फ सत्या,पुत्र किशन लाल जाति बागरिया निवासी सूरजपुरा, एंव सोनू उर्फ सोन्या पुत्र लादु जाति बागड़िया निवासी सापुन्दा द्वारा समेलिया गांव में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था जिसमें 8 तोला सोने के जेवरात एवं 1 किलो 600 ग्राम चांदी की सामग्री एवं रकम, नगद फरार हुए व चोरी के आरोपियों को केंद्रीय कारागृह अजमेर के जारिये प्रोडक्शन वारंट के गिरफ्तार किया जाकर गहनता से अनुसंधान पूछताछ की गई जिसमें चोरी का माल खरीदने वाले आरोपी शुभम सोनी पुत्र शंकर सोनी निवासी सांपला द्वारा चोरों से 8 तोला सोना , 1 किलो चांदी के जेवरात चोरों द्वारा बेचौन करना बताया गया जिसमें सरवाड़ पुलिस द्वारा गठित टीम ने शुभम सोनी को गिरफ्तार न्यायालय में पेश कर केंद्रीय कारागृह अजमेर भिजवाया गया
रिपोट:शिवशंकर वैष्णव
Leave a comment