सरवाड़/अजमेर
आज सरवाड़ पंचायत समिति में मतदाता शिक्षा कमेटी द्वारा ईएलसी अभिमुखीकरण कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया गया सरवाड़ के एसीबीओ सत्येंद्र आचार्य , जिला मतदाता शिक्षा कमेटी के संयोजक श्री रामविलास जांगिड़, जिला मतदाता शिक्षा कमेटी की कार्यकारी सचिव श्रीमती दर्शना शर्मा, सदस्य सुरेंद्र सिंह, मीना शर्मा, श्रीमती समीक्षा द्वारा मतदाता जागरूकता के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किए जिसमें जिला मतदाता शिक्षा कमेटी द्वारा बताया गया कि विद्यालय स्तर पर तीन प्रकार के मतदाता शिक्षा संबंधी क्लबों स्थापना की जाएगी। जिनके नाम निर्वाचन साक्षरता क्लब ,चुनावी पाठशाला तथा मतदाता जागरुकता मंच होंगे इनकी द्वारा मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम चलाया जाएगा साथ ही सोशल मीडिया का मतदाता जागरूकता हेतु तथा मतदान का प्रतिशत बढ़ाने हेतु सुचारू रूप से किस प्रकार प्रयोग किया जाएगा की जानकारी सरवाड़ क्षेत्र के सभी पीईईओ तथा प्रधानाचार्य को यह प्रशिक्षण प्रदान किया गया ताकि वह अपने क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने में अपना योगदान दे सकें चंद्रशेखर (डीएल एमटी) ने चुनावी प्रक्रिया से अवगत कराया दक्ष प्रशिक्षक जयकांत शर्मा ने ईवीएम का डेमोंसट्रेशन किया तथा यह बताया कि ईवीएम से किसी प्रकार की छेड़छाड़ संभव नहीं है राष्ट्रीय कवि देवकरण मेघवंशी ने आओ हम मतदान करें गीत के माध्यम से सभी को मतदान हेतु प्रोत्साहित किया सभी ने ईवीएम की बारीकी से जांच की गोपाल लाल धाकड़ ने उपस्थित सभी प्रधानाचार्य को मतदान करवा कर मतदान के बारे में एवं ईवीएम के बारे में गहनता से बताया
इस अवसर पर मुकेश कुमार कलवार राजेश जैन नीतू यादव वर्षा राठौड़ सुरेश चंद गढ़वाल एवं सरवाड़ ब्लॉक के समस्त प्रधानाचार्य मौजूद रहे
रिपोट:शिवशंकर वैष्णव
Leave a comment